×

Firozabad Accident : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कार ने मारी टक्कर, 12 लोग हुए घायल

Firozabad Accident :श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं।

Brajesh Rathore
Report Brajesh RathorePublished By Shraddha
Published on: 31 Aug 2021 12:48 PM IST (Updated on: 31 Aug 2021 12:51 PM IST)
अस्पताल में चल रहा श्रद्धालुओं का इलाज
X

अस्पताल में चल रहा श्रद्धालुओं का इलाज 

Firozabad Tractor Accident : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के अवसर पर फिरोजाबाद (Firozabad) के श्रद्धालु मथुरा में इस त्योहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इसके बाद वापस लौटते वक्त श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इन सबका इलाज चल रहा है।

गांव बहादुरपुर थानां बिधूना जिला औरैया से एक टेक्टर में करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं को भरकर मथुरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीणों को लेकर गए थे। बड़े ही आस्था श्रद्धा से मथुरा में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया और पूजा अर्चना की गई। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार विशेष महत्व रखता है। इस त्योहार को मना रहे श्रद्धालु को वापस आते वक्त ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से कार ने टक्कर मार दी जिसमें दो कार सवार और दस ट्रैक्टर ट्राली सवार घायल हो गए।


अस्पताल में मरीजों की हालत


गांव बहादुर पुर निवासी घायल इस प्रकार है राकेश पुत्र राम भरोसे, किशन देवी पत्नी राम बहादुर ,विमला पत्नी प्रीतम सिंह, प्रीतम सिंह पुत्र डम्बर सिंह ,नन्नी देवी पत्नी भमर सिंह ,श्रीकृष्ण पुत्र भमर सिंह भमर सिंह पुत्र लल्लन सिंह प्रेम चन्द्र पुत्र सुल्तान सिंह, अजय पुत्र फूल सिंह, लल्लन पुत्र लाखन सिंह, जयदेवी पत्नी कृष्ण ट्रैक्टर ट्राली सवार घायल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वहीं कार सवार जैकी पुत्र रामजीवन चौबिया इटावा महेन्द्र प्रताप पुत्र रामकुमार किल्ली सुल्तान पुर घायल हो गए।


इसकी सूचना कोतवाली शिकोहाबाद पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को शिकोहाबाद जिला सयुंक्त चिकित्सालय लेकर आया गया जहां सभी का उपचार किया जा रहा वहीं कार सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि ट्रैक्टर मथुरा से औरैया जा रहा था तभी कार सवार बहुत ही तेजी और लापरवाही के साथ चलाते हुए पीछे से ट्राली में टक्कर मार दी। जिसमें करीब एक दर्जन श्रदालु घायल हुए हैं। सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार जारी है।



Shraddha

Shraddha

Next Story