TRENDING TAGS :
Firozabad accident: मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी, 2 की मौत, कई घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर आज सुबह मजदूरों को लेकर जा रही मिनी बस खंभे से टकरा गई, हादसे में 2 की मौत और कई लोग घायल...
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर बड़ा हादसा हुआ है। मजदूरों को लेकर असम से दिल्ली जा रही एक मिनी बस आज सुबह पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल, घायल मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा, तो वहीं कुछ मजदूरों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है। वही मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर पहुंची थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने मिनी बस में फंसे मजदूरों को बाहर निकलवाया ।
बस में 30 से ज्यादा मुजदूर सवार
जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 30 से ज्यादा मजदूर सवार थे। सभी मजदूर दिल्ली में किसी कंपनी में सफाई कर्मचारी का काम करने के लिए जा रहे थे। यह सभी जोरदंगा तहसील मंकचर जिला डुबरी, असम के रहने वाले हैं।
असम से दिल्ली जा रही थी बस
घायल मजदूर ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे यह दुर्घटना हुई है। चालक को नींद आ जाने से मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई।
यह हुए घायल
जैद सेख, शेरा इस्लाम पुत्र नूर इस्लाम, शुक्रअली पुत्र नूर आलम, रूपसीना पत्नी नूर आब्दीन, सोहा अलीम पत्नी रोज़े खा, गुलेजा खान पत्नी अख्तर खान, अकीनूर महोम्मद, शुकुर अली पुत्र महोम्मद जमाल, सैफुल पुत्र अब्दुल, ओसामा पुत्र सैफुल, इंजमाम हक पुत्र अब्दुल, सायमा खातून पत्नी इस्लाम, महोम्मद प्यारे पुत्र महोम्मद इस्लाम, साजिश पुत्र इस्लाम, जीशान पुत्र इस्लाम, शाकिब पुत्र इस्लाम, शाहा आलाम पुत्र शाकिब समस्त निवासी, नुशरल पत्नी मुईनुद्दीन घायल हुए हैं। वहीं, 12 घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।