TRENDING TAGS :
Firozabad News: AIMIM चीफ ओवैसी ने CAA और NRC का विरोध करने वालों को किया सलाम
यूपी में अगर किसी के पास नेता नही है तो वह मुसलमान है। सीएए और एनआरसी का जो विरोध आपने किया मैं आपको सलाम करता हूं।
Firozabad News: शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फ़िरोज़ाबाद के आसफाबाद लालपुर मंडी रामगढ़ रोड पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने फिरोजाबाद में डेंगू से हुई बच्चों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कियूपी में अगर किसी के पास नेता नही है तो वह मुसलमान है। सीएए और एनआरसी का जो विरोध आपने किया मैं आपको सलाम करता हूं। आपकी कुर्बानी को अल्लाह कुबूल करे। मुसलमान की एक सियासत पहचान मिले यही यूपी आने का मेरा मक़सद है,यूपी में अगर किसी के पास नेता नही है तो वह मुसलमान है। सीएए और एनआरसी का जो विरोध आपने किया मैं आपको सलाम करता हूं। आपकी कुर्बानी को अल्लाह कुबूल करे। मुसलमान की एक सियासत पहचान मिले यही यूपी आने का मेरा मक़सद है, जिसके पास उसका नेता होगा उसी की आवाज़ सुनी जाएगी। जब तक ज़िंदा रहूंगा फ़िरोज़ाबाद आता रहूंगा। सितम्बर में हुई मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है सिर्फ बीजेपी सरकार है।
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर बच्चों की मौत के बारे में बाबा से पूछेंगे तो बोलेंगे जिले का नाम फ़िरोज़ाबाद है इसलिए बच्चे मरे। हम ताकतवर का नहीं कमजोरों का साथ देंगे। सौ मुसलमान मिलकर यदि किसी एक हिंदू पर अत्याचार करेंगे तो हम हिंदू का साथ देंगे। अब हम बात करेंगे हिस्सेदारी की। ऐसे कानून बना दिए हैं हम अपने जुल्मों और कमजोरों का जिक्र न करें। दुआ करना भी बीजेपी को रास नहीं आ रहा है। जब तक जिंदा रहूंगा फिरोजाबाद में आता रहूंगा।
मोदी के भक्तों से कह रहा हूं अगर कोई फेसबुक पर मोदी और योगी पर कोई कुछ बोल दे चार घंटे में पुलिस उसके घर में पहुंच जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धमकी देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमारे मुंह से जो आवाज निकलेगी वही ठीक है। हम अपने मरने वालों का भी जिक्र नहीं करेंगे। दिमाग से नहीं दिल की सुनो। फिरोजाबाद में डेंगू से मरने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा।
इलाज के लिए डॉक्टर लगाने होंगे। बेरोजगारी में इजाफा होता जा रहा है।प्रधानमंत्री एक दिन में पांच बार कपड़े बदलते हैं। कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। फिरोजाबाद जिले में ओबेसी का असर पड़ा तो सपा बसपा का खेल विगड़ जाएगा सपा फिरोजाबाद सिटी सीट पर मुस्लिम मतदाताओं को वोट बैंक समझते है यदि मुस्लिम समाज ने ओबेसी का साथ दिया तो जिले का बदल जायेगा समीकरण