×

Firozabad News: रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

Firozabad News: NH 2 पर इटावा से आगरा जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस के चालक की लापरवाही के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

Brajesh Rathore
Report Brajesh RathorePublished By Deepak Kumar
Published on: 29 Oct 2021 4:48 PM IST
Firozabad News: रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
X

Firozabad: जिले के सिरसागंज नगर NH 2 शनि देव मंदिर के पास इटावा से आगरा जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस के चालक की लापरवाही के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया और कुछ घायलों को सिरसागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार आगरा कला कुंज निवासी राम जानकी पत्नी रमेश चंद्र अपनी नातिन राधिका और बहन के नाती आर्यन के साथ रिश्तेदार इटावा से बापस इसी बस में आ रही थीं हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने रामजानकी को मृत घोषित कर दिया। राधिका आर्यन को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। वहीं परिचालक रोहित पुत्र सत्यपाल निवासी इटावा के भी गंभीर चोट आई है, उसका इलाज जारी है। मृतक के परिजन हॉस्पिटल पहुंच गए हैं, कोहराम मच गया हैं।

बस के उड़े परखच्चे

इस टक्कर में बाद बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। वहीं, यात्रियों ने बताया चालक परिचालक नशे जैसी हालत में मालूम पड़ रहे थे और ड्राइवर काफी लापरवाही से बस चला रहा था। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ है। हादसे के बाद चालक भाग गया और परिचालक को भी काफी चोट लगी है।


स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस हादसे की जानकारी सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया तथा सड़क पर राहत और बचाव कार्य में पूरा हो गया है। वहीं, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story