×

Firozabad: भाई-बहन की शादी मामले में तीन कर्मचारी निलंबित, BDO और ADO पर लटकी तलवार

Firozabad: जिले में 11 दिसंबर को हुए सामूहिक विवाह में एक शादीशुदा जोड़ा ऐसा भी पाया गया है, जिसमें दो बच्चों के पिता ने अपनी चचेरी बहन से शादी की थी। मुख्य विकास अधिकारी चचित गौड़ की मानें तो जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। सामूहिक विवाह में कुछ गड़बड़ियां सामने आई थी।

Brajesh Rathore
Report Brajesh RathorePublished By Deepak Kumar
Published on: 20 Dec 2021 9:57 PM IST
Firozabad News In Hindi
X

Firozabad: भाई-बहन की शादी मामले में 3 कर्मचारी निलंबित। (Social Media) 

Firozabad: जिले में 11 दिसंबर को हुए सामूहिक विवाह में एक शादीशुदा जोड़ा ऐसा भी पाया गया है, जिसमें दो बच्चों के पिता ने अपनी चचेरी बहन से शादी की थी। जब यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए थे और अब दोषियों पर एक्शन शुरू हो गया है। इस मामले में कुछ लोगों पर गाज भी गिरी है।

मुख्य विकास अधिकारी चचित गौड़ (Chief Development Officer Chachit Gaur) की मानें तो जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। सामूहिक विवाह में कुछ गड़बड़ियां सामने आई थी। उस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कराई गई थी। जांच में जो भी तथ्य सामने आए थे। उसमें कई लोगों की गलती पाई गई थी। जिसके बाद डीएम द्वारा निर्देशित कर 2 सेक्रेटरी, एक सफाई कर्मी की संलिप्तता मिली थी। उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई कर दी है।

बीडीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

साथ ही एडीओ जो समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के है उनकी भी गलती पाई गई है। उनके खिलाफ भी शासन में कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है। साथ ही बीडीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि उनके खिलाफ भी कोई जांच में तथ्य सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

दोषियों को किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने बताया कि सामुहिक विवाह में ऐसी गड़बड़ी की जाएगी किसी को उम्मीद नहीं थी। अधिकारी इसे बहुत बड़ी लापरवाही मानकर एक्शन में जुटे हैं। उन्होंने बताया की जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में आते ही जांच के आदेश दिए। साथ ही दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों पर अब एक्शन शुरू हो गया है। जो भी इसमें दोषी हैं किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story