TRENDING TAGS :
दिल्ली वाली दुल्हनिया: UP में ऐसे लाई बारात, स्कूटी पर शादी के मंडप में हुई एंट्री
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में एक ऐसी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें दुल्हन ने स्कूटी पर सवार होकर शादी के मंडप में एंट्री लिया।
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद (District Firozabad) के एका ब्लाक (Eka block) के एक छोटे से गांव रामपुर (Village Rampur) में दिल्ली की दुल्हन (Dilli ki Dulhan) बारात लेकर आई तो गांव वालों में खूब खातिरदारी की। इसके बाद दूल्हे की तरह गांव में दुल्हन बैंडबाजों के साथ बारात लेकर घूमी और जयमाला का कार्यक्रम शुरू होने पर लोग दुल्हन के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
तभी दुल्हन की एंट्री फिल्मों की तरह स्कूटी से हुई। इतना ही नहीं स्कूटी के पीछे दूल्हेराजा भी बैठे हुए थे। दोनों की जोड़ी को नए अंदाज में देखकर गांव के लोगों ने भी बेटी की हौसला-अफ़ज़ाई की और जमकर तालियां बजाईं।
दुल्हन ने स्कूटी पर सवार होकर शादी के मंडप में ली एंट्री
आपको बता दें कि फिरोजाबाद में सोमवार को अलग तरीके की शादी की रस्में चर्चा का विषय बनीं। अब तक दूल्हे बारात लेकर आते थे या दुल्हन पक्ष शादी के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचता था। लेकिन ब्लॉक एका के गांव रामपुर में दुल्हन खुद अपनी बारात लेकर आई और सारी दूल्हे जैसी रस्मों को पूरा किया। गांव रामपुर (Village Rampur) में राम बहादुर उर्फ पप्पू के पुत्र राहुल (Rahul) की शादी दिल्ली शाहदरा (Delhi Shahdara) मौजपुर निवासी अभिलाषाराम की पुत्री काजल से तय हुई थी।
दुल्हन जब पंडाल तक पहुंची तो तालियां बजने लगीं
रविवार की शाम चार बजे तय समय पर दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के गांव रामपुर पहुंची। दूल्हे पक्ष ने भी पूरे सम्मान के साथ जनवासे में बारात रोकी और नाश्ता आदि करने के बाद पूरे बैंडबाजे के साथ गांव में स्कूटी पर निकली तो हर ओर महिला पुरुष उसको देखने लगे। इतना ही नहीं दुल्हन, दूल्हे को स्कूटी पर पीछे बिठाकर चल रही थी और बाद में दोनों पक्षों के रिश्तेदारों और ग्रामीणों के बीच दुल्हन दूल्हे को लेकर स्टेज पंडाल तक पहुंची तो तालियां बजने लगीं।
शादी चर्चा का विषय रही
वहीं, बारात स्वागत के बीच दुल्हन का दरवाजा कार्यक्रम हुआ। जयमाला में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गांव में हुई इस नई परंपरा की शादी को जिसने भी देखा कौतूहल का विषय बना रहा। वहीं कुछ लोगों ने इसे 'बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ' के तहत आधुनिक शादी बताते हुए अच्छा कदम बताया। आधुनिक तरीके से हुई शादी चर्चा का विषय रही।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021