TRENDING TAGS :
यूपी में छत पर सांड़: कभी नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा नजारा, मोहल्ले में बना कौतूहल का विषय
Firozabad News: जनपद फ़िरोज़ाबाद (District Firozabad) जिले के शिकोहाबाद नगर (Shikohabad Nagar) की आवास विकास कॉलोनी के एक मकान की छत पर एक सांड़ चढ़ गया है जो उतर नहीं पा रहा है।
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद (District Firozabad) जिले के शिकोहाबाद नगर (Shikohabad Nagar) की आवास विकास कॉलोनी (Awas Vikas Colony) में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। बता दें कि एक निर्माणाधीन मकान की छत पर एक सांड़ चढ़ गया (A bull climbed on the roof of the house)।
बताया जा रहा है कि छत पर चढ़ने के बाद सांड़ नीचे नहीं उतर पा रहा है। सांड़ को छत पर चढ़े दो दिन हो गए, लेकिन अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे उतारने का कोई प्रयास नहीं किया है।
सांड़ छत पर चढ़ तो गया, लेकिन उतर नहीं पा रहा है
आवास विकास कॉलोनी (Awas Vikas Colony) में विजय सिंह नाम के व्यक्ति का मकान बन रहा है। बृहस्पतिवार सुबह एक काला सांड़ मकान में प्रवेश कर गया और झीने के रास्ते छत पर चढ़ गया। सांड़ के झीने पर चढ़ने के समय झीना भी फट गया। छत पर चढ़ने के बाद सांड़ इधर-उधर घूमता रहा, लेकिन उसे नीचे उतरने के रास्ते नहीं मिल पा रहे थे। सांड़ छत पर चढ़ तो गया, लेकिन उतर नहीं पा रहा है।
उसे छत पर ही बांध दिया और चारा डाल दिया गया है
सांड़ को छत पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और कई युवाओं ने उसे उतारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नंहीं हो सके। इसके बाद कुछ युवाओं ने सांड़ के जीवन की रक्षा करते हुए उसकी गर्दन में रस्सा डाल कर उसे छत पर ही बांध दिया और चारा डाल दिया।
जिससे सांड़ छत से कूद कर चोटिल न हो जाए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दो दिन से सांड़ मकान की छत पर चढ़ा है, लेकिन हमारे प्रशासन ने उसे उतारने के लिए कोई पहल नहीं की है। जब इस संबंध में ईओ अवधेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जेसीबी के साथ टीम को भेज कर सांड़ को शीघ्र उतार लिया जायेगा।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021