TRENDING TAGS :
Firozabad News: अखिलेश पर जमकर बरसे एसपी सिंह, बोले धरती पुत्र के घर पैदा हुआ है ट्वीटर पुत्र
Firozabad News: उन्होंने पर्चे बांटे नहीं इतनी तारीख को सभा है, धरना है और घर से नहीं निकले तो डीजल भी खर्च नहीं हुआ, जब पौने तीन महीने रह गए है तो भी क्रांति रथ है, सायकिल चलाने की जगह आराम गाह में।
Firozabad News: केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह (kendriya vidhi nyay rajya mantri SP Singh) ने आज यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डॉक्टर लोहिया कहा करते थे जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करती हैं, उन्होंने पौने 5 साल इंतजार किया। लोहिया जी कहा करते थे, चर्चा, पर्चा, खर्चा राजनीति में हमेशा रहना चाहिए, वो चर्चे में नही पर्चे में हैं।
उन्होंने पर्चे बांटे नहीं इतनी तारीख को सभा है, धरना है और घर से नहीं निकले तो डीजल भी खर्च नहीं हुआ, जब पौने तीन महीने रह गए है तो भी क्रांति रथ है, सायकिल चलाने की जगह आराम गाह में। उन्होंने कहा इसमें कोई दो राय नहीं, मुलायम सिंह यादव बहुत फील्डवर्क करते थे, इस लिये धरती पुत्र कहा गया है, धरती पुत्र के घर ट्वीटर पुत्र बेटा पैदा हुआ है, वो केवल ट्वीट करता है। बघेल मंगलबार को फ़िरोज़ाबाद पहुंचे जहां वह मीडिया से रूबरू थे।
यूपी चुनाव में सपा को 403 सीटो में से 400 सीट मिल रही हैं
इस मामले को लेकर पलट वार करते हुए प्रोफेसर बघेल ने कहा पहले तो वह गणित की ट्यूशन लगा लें, जरनल नॉलेज पहले पढ़ लें। अखिलेश यादव थोड़े कंफ्यूज हो गए हैं, उनको ऐसा लगा लोक सभा के चुनाव निकट हैं लोक सभा में 542 सीट हैं उसमें 400 जीत सकते है जब हमारे पास 403 ही सीट हैं, इसका मतलब हमारे सीएम, डिप्टी सीएम ओर पार्टी के लोकप्रिय विधायक पूरी कैबिनेट हार रही है। एक तो गणित ठीक करलें ओर सामान्य ज्ञान ठीक कर दूँ।
यह इस शताब्दी के किसी जिम्मेदार व्यक्ति का सबसे गैर जिम्मेदाराना बयान है, बयान दो हैं, एक ही व्यक्ति के मुखार बिंदु से निकले हैं, पहले कहा था यह वैक्सीन भाजपाई वैक्सीन है, मै नहीं लगवाऊंगा फिर ठुकवाई, खुद ने भी लगवाई, पिताश्री ने भी लगवाई, दूसरा 400 सीट जीत रहे हैं हालांकि नेता को अपनी फ़ौज का मनोबल बढ़ा चाहिए लेकिन मजाक उड़ जाए, ऐसा बयान नही देना चाहिए। शेष तीन तो फ़िरोज़ाबाद में हम ही जिता लेंगे, आगरा क्या करेगा, आगरा विधान सभा सीट आज तक नहीं हारी है। कई विधानसभा सीटें हैं आजतक नहीं हारी गयी हैं खैर उनका विवेक है।
किसानों को DAP खाद मिलने में दिक़्क़त होने पर बोले -दो तीन दिन में इस किल्लत से किसानों को मुक्ति मिल जाएगी। सभी जगह खाद की लॉट पहुच रही है।
sp singh baghel attack on akhilesh yadav, taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, kendriya vidhi nyay rajya mantri sp singh baghel , kendriya rajya mantrisp singh baghel ne akhilesh yadav par hamla bola, kendriya rajya mantri sp singh baghel ne akhilesh yadav par hamla bola news, latest news kendriya rajya mantri sp singh baghel ne akhilesh yadav par hamla bola, sp singh baghel news, sp singh baghel latest news, sp singh baghel latest today news, sp singh baghel latest today news in hindi, sp singh baghel latest today news in hindi live,sp singh baghel latest today news in hindi live news, sp singh baghel attack on akhilesh yadav