×

Firozabad News Today: फिरोजाबाद में महिला ने भाजपा नगर उपाध्यक्ष के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने दूसरी शादी का लगाया आरोप

Firozabad News Today: फिरोजाबाद में एक महिला ने भाजपा नेता समेत 9 लोगों के खिलाफ टूण्डला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसे धोखा देकर दूसरी शादी कर ली है।

Brajesh Rathore
Report Brajesh RathorePublished By Chitra Singh
Published on: 11 Dec 2021 1:40 PM IST
Firozabad News
X

पीड़िता (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Firozabad News Today: फिरोजाबाद में एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के टूण्डला नगर उपाध्यक्ष सहित 9 परिवारजनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसे धोखा देकर 28 नवम्बर को दूसरी शादी कर ली, जबकि साढ़े 4 वर्ष पूर्व भाजपा नेता ने उससे प्रेम विवाह किया, अब उसका साढ़े 3 वर्ष का बेटा है। एक दिसंबर को जानकारी होने पर जब पीड़िता ने पति और ससुरालजनों से बात की तो पीड़िता को जान से मारने की धमकी मिलने लगी। पीड़ित महिला थाना टूण्डला में पति सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह तस्वीरें हैं फिरोजाबाद के थाना टूण्डला की, जहां थाने की कुर्सी पर बैठी एक महिला अपने साथ हुई नाइंसाफी की पुलिस से गुहार लगाने आई है। महिला के साथ नाइंसाफी किसी और ने नहीं की है, बल्कि उसके ही पति जो भाजपा पार्टी से टूण्डला नगर उपाध्यक्ष है उन्होंने की है।

महिला का आरोप है कि थाना टूण्डला क्षेत्र के एटा रोड निवासी पूर्व सभासद और वर्तमान में टूण्डला नगर उपाध्यक्ष गौरव चक ने साढ़े 4 वर्ष पूर्व उससे प्रेम विवाह किया था। इस दौरान महिला के पास एक करीब साढ़े 3 वर्ष का बेटा है। शादी के बाद सब कुछ ठीक चला। उसके बाद से पति गौरव चक ने उससे रुपयों की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वह जान से मारने की धमकी व तलाक देने की धमकी के साथ ही दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा।

थाना टूण्डला (फोटो- न्यूज ट्रैक)

1 दिसंबर को महिला को पता चला कि गौरव ने उसे धोखा देकर 28 नवंबर को दूसरी शादी कर ली है। जब इस संबंध में पीड़ित महिला ने पति गौरव और उसके परिवारजनों से बात की तो उसे जान से मारने की धमकी मिली। उसने कहा कि वह सत्ता पार्टी का बड़ा नेता है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। धमकी मिलने के बाद महिला थाना टूण्डला पहुंची। जहां उसने आप बीती घटना की लिखित शिकायत दी। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति गौरव सहित नौ लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है,और पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story