×

Firozabad Sadak Hadsa: सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत, नगला अनूप में कोहराम

Firozabad Sadak Hadsa: सड़क दुर्घटना में दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

Brajesh Rathore
Published on: 22 Oct 2021 6:28 PM IST
Road Accident
X

सड़क दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार (फोटो-न्यूजट्रैक)

Firozabad News: राजस्थान के गोगा मेड़ी (जाहरवीर) के दर्शन कर अपनी कार से लौट रहे सिरसागंज थाना क्षेत्र के नगला अनूप निवासी एक ही परिवार के आठ लोगों की सड़क हादसे (Firozabad Road Accident) में मौत हो गई। एक बच्ची की हालत गंभीर है। ड्राइवर घटना के समय कार में न होने के कारण बच गया है। एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत (aath logon ki maut) से पूरे गांव में हड़कंप है। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

फिरोजाबाद सड़क हादसा (Firozabad Sadak Hadsa)

जानकारी के मुताबिक इस हादसे के समय कार में नगला अनूप निवासी शिव कुमार पुत्र गिरीश चंद्र शर्मा उम्र लगभग 57 वर्ष, मुन्नी देवी पत्नी शिवकुमार शर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष, मनोज उर्फ नीटू पुत्र शिवकुमार शर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष, रूबी पत्नी मनोज कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष, खुशबू पुत्री शिवकुमार उम्र लगभग 22 वर्ष, वंशिका पुत्री मनोज कुमार उम्र लगभग 6 माह, प्रांशु पुत्र सोनी देवी उम्र लगभग 14 वर्ष तथा पास के कोल्ड स्टोर में पूर्व में पल्लेदारी करने बाला बबलू निवासी बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष सवार थे।

बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा में भीषण सड़क हादसे (Firozabad Road Accident) में आठ लोगों की मौत (Firozabad me 8 logon ki maut) हो गई। बताया गया है कि फ़िरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अनूप निवासी शिव कुमार पुत्र गिरीश चंद शर्मा का पूरा परिवार जिसमें 9 लोग 20 अक्टूबर को गोगामेडी राजस्थान में दर्शन करने गए थे। शुक्रवार को पूरा परिवार कार से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा में दो ट्रकों के बीच कार आ गई। जिससे कार में सवार आठ लोगों की जान चली गई। वहीं एक बच्ची को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बताया गया कि कार में ड्राइवर सहित 11 लोग सवार थे। जिनमें आठ की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची की जान बच गई। हादसे के समय आर्टिका कार का ड्राइवर मोनू निवासी ग्राम करहरा तथा आरती पुत्री शिवकुमार शर्मा उम्र लगभग 24 बर्ष कार से उतर कर बाहर खड़ा था जो दर्दनाक हादसे से बच गया। घटना की सूचना मिलते ही फिरोजाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ग्राम एसडीएम सिरसागंज ब पुलिस नगला अनूप पहुंच गए। आज पूरे गांव मातम छाया हुआ है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story