×

Shikohabad News: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दम्पति समेत 3 की मौत

लखनऊ से आगरा जाते समय थाना नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई । हादसे में दंपति समेत 3 की मौत हो गई।

Brajesh Rathore
Report Brajesh RathorePublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Sept 2021 11:43 AM IST
3 killed speeding car accident Shikohabad
X

शिकोहाबाद में तेज रफ्तार कार दुर्घटना में 3 की मौत।

शिकोहाबाद। लखनऊ से आगरा जाते समय थाना नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई । हादसे में दम्पति समेत 3 की मौत हो गई। मृतक हर्षित पांडे (35) पुत्र उमेश पांडे निवासी आलमबाग लखनऊ अपनी पत्नी ज्योति पांडे 32 एवं बेटी मान्या 4 के साथ अपनी कार से आगरा जा रहे थे ।

कार चलाते समय नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित डिवाइडर से टकरा गई, जिसके कारण कार पलट गई। हादसे के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। परिजनों को इस हादसे की की सूचना मिलते ही हर्षित पांडे के परिवार में कोहराम मच गया।


वहीं, आज सुबह नसीरपुर क्षेत्र में दूसरी घटना 58 खंबा पर खड़े ट्रक में ट्रक घुस गया जिसमें दूसरे ट्रक के चालक परिचालक घायल हो गया है जिसमें ताहिर पुत्र शौकत अली इरशाद पुत्र शराजुद्दीन निवासी नूह मेवात हरियाणा गंभीर घायल हो गए जिन्हें शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहाँ से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हादसे में दम्पति समेत 3 की मौत

प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर सीपी सिंह ने कहा कि हादसे में दंपति समेत 3 की मौत हो गई। मृतक हर्षित पांडे एचडीएफसी बैंक में अकाउंट प्रबंधक के रूप में तैनात थे। प्रभारी निरीक्षक सीपी सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story