×

Hathras Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर लुटेरे, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

Hathras Crime News: हाथरस में पुलिस और एसओजी टीम ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

Chandrel Kulshreshtha
Report Chandrel KulshreshthaPublished By Ashiki
Published on: 21 July 2021 11:11 AM GMT (Updated on: 21 July 2021 11:12 AM GMT)
Hathras Crime News
X

गिरफ्तार आरोपी और पुलिस 

Hathras Crime News: हाथरस में पुलिस और एसओजी टीम ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिले के एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ के लिए चल रहे अभियान में थाना हाथरस गेट पुलिस और एसओजी टीम ने चार शातिर लुटेरों को पकड़ा है। पुलिस और एसओजी (Police and SOG Team) की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों से मुठभेड़ कर उन्हें पकड़ा गया।

ये सामान हुए बरामद

बता दें कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 34 हजार रूपये, दो मोटरसाइकिल लूटा हुआ एक बैग, 02 चाकू तथा 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 08 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।


दरअसल, बीते दिनों थाना हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा के समीप कौशल शर्मा पुत्र सतीश चंद्र शर्मा निवासी परसाराम नगर लाइनपार टूण्डला जनपद फिरोजाबाद, जो कि मूथूट माइक्रोफॉइनेंस कम्पनी में आरओ के पद पर हैं। उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही इसके सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद से पुलिस को इन लुटेरों की तलाश थी। सुराग लगने पर पुलिस ने मुठभेड़ कर इन्हें पकड़ा लिया।

गिरफ्तार लुटेरों में सुनील उर्फ चोइया पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम ढकपुरा, सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र गविन्द शरन विमल निवासी ग्राम ढकपुरा, संदीप कुमार पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम ढकपुरा और शिवशंकर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम पट्टी बहराम मढाका थाना सहपऊ जनपद हाथरस शामिल हैं। वहीं इस मामले में एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Ashiki

Ashiki

Next Story