×

Hathras News: महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

हाथरस में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें गांव के शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका से लेकर कई ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Chandrel Kulshreshtha
Published on: 2 Aug 2021 7:13 PM IST (Updated on: 2 Aug 2021 7:16 PM IST)
Women present in programme of women empowerment in village
X

महिला  सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाएं

Hathras News: महिला सशक्तिकरण के युग में बेटियों को बढ़ावा देने के लिए शासन ने कई सारी योजनाओं को संचालित किया। हर जिले में इन योजनाओं का लाभ बेटियों तक पहुँचे इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जनपद हाथरस में भी अभिमुखीकरण नामक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-सोशल मीडिया)

वन स्टॉप सेंटर जैसी विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई

महिला शक्ति केंद्र टीम द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के.सिंह के निर्देशानुसार विकासखंड हाथरस की ग्राम पंचायत अल्लहपुर चुरसेन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनानंतर्गत घरेलू महिलाओ का अभिमुखीकरण नामक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस ककार्यक्रम में सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर जैसी विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मी बाई एवं बाल सम्मान कोष, स्पॉन्सरशिप, फॉस्टरकेयर, आदि योजनाओं के विषय मे बताया गया तथा उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं के विषय मे जानकारी ग्रहण कर समाधान किया गया। महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि बेटियों के उत्थान के लिए शासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।


कार्यक्रमों का उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को योजना पूर्ण लाभ पहुंचाना होता है

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को योजना पूर्ण लाभ पहुंचाना होता है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को बेटे एवं बेटी में कोई अंतर न रखने तथा बेटी को उच्च शिक्षा मुहैया कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया। महिला कल्याण अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं से संवाद भी किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक सीमा तथा आंगनवाड़ी नाजरीन एवं शबनम के अलावा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं रंजना भारती,आकांक्षा, जयमाला, गौतमी, पूनम तथा रोजी, काजल, रोशनी, मुनीश, फिरदौसी,गुलशन आदि ग्रामीण घरेलू महिलाएं मौजूद रहीं।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story