×

Hathras News: दिवाली पर गंगा आरती महोत्सव, नदियों में गंदा पानी न जाने देने की अपील

Hathras News: जनपद हाथरस में धनतेरस एवं दीपावली (Deepawali 2021) के मौके पर गंगा आरती महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अध्यक्षता की उन्होंने लोगों से अपील किया कि नदियों में गंदा पानी न जाने दें।

Chandrel Kulshreshtha
Published on: 2 Nov 2021 9:04 PM IST
Hathras News: दिवाली पर गंगा आरती महोत्सव, नदियों में गंदा पानी न जाने देने की अपील
X

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में धनतेरस एवं दीपावली (Dhanteras and Deepawali) के अवसर पर गंगा की सहायक सेंगर नदी (sengar river) के तट पर गंगा आरती महोत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन ग्राम दतौरा, ग्राम पंचायत चिंतापुर बदन में जिलाधिकारी रमेश रंजन (District Magistrate Ramesh Ranjan) की अध्यक्षता में किया गया।

गंगा आरती महोत्सव (Ganga Aarti Festival) का शुभारंभ विधि-विधान पूर्वक एवं मंत्रोच्चारण के साथ जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस आशीष शर्मा, उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आरती कर किया गया।


सेंगर तथा कार्बन नदी जनपद की पहचान है- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि सेंगर तथा कार्बन नदी (Sengar And Carban River) जनपद की पहचान है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इनकी स्वच्छता एवं सफाई का ध्यान रखे तथा जल को बचाकर जीवन को बचायें। नदियों में गंदा पानी तथा पॉलिथीन डालने से पानी प्रदूषित होता है तथा पॉलिथीन को मछलियों तथा जलीय जीवों द्वारा खा लिया जाता है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है उनकी मृत्यु होने से जल प्रदूषित हो जाता है हमें इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नदियों में गंदा पानी ना जाने दें और ना ही कूड़ा करकट उसमें डालें।


अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर किया गया

मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। इस अवसर पर कवित्री रुबिया खान ने स्वागत गीत एवं भजन प्रस्तुत किया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल ने भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह तथा महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम (Women Welfare Officer Monica Gautam) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रेषित एलईडी वेन के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्र मोहन चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, डीडी एग्रीकल्चर एचएन सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन, जिला पंचायत राज अधिकारी जीडी जैन खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story