×

Hathras News Today: एसपी के नेतृत्व में निकली बाइक रैली, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

Hathras News in hindi: पुलिस अधीक्षक हाथरस के नेतृत्व में यातायात जनजागरूकता बाइक रैली गांधी तिराहा थाना हाथरस गेट से प्रारंभ होकर ओवर ब्रिज, मुरसान गेट, सादाबाद गेट चौराहा, रोडवेज बस स्टैन्ड, डी.आर.वी. तिराहा, चामड़ गेट चौराहा, मैडू गेट चौराहा, खातीखाना, सासनी गेट चौराहा, तालाब चौराहा आदि मुख्य-मुख्य चौराहों, तिराहों, बाजारों में होते हुए थाना कोतवाली नगर पर समाप्त हुई।

Chandrel Kulshreshtha
Published on: 14 Nov 2021 7:24 PM IST
Harthras
X
यातायात नियमों की जागरूकता के लिए रैली निकालते पुलिस कर्मी (फोटो:सोशल मीडिया)

Hathras News in hindi: हाथरस जनपद के एसपी विनीत जायसवाल (SP Vineet Jaiswal) द्वारा यातायात माह नवंबर 2021 के क्रम में जनपद हाथरस में यातायात सम्बन्धी नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली में पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं व अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी डा. आनन्द कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अरविन्द कुमार राठी, यातायात प्रभारी उनि अखिलेश कुमार बघेल, डायल 112 के पुलिसकर्मी, यातायात कर्मी आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक हाथरस के नेतृत्व में यातायात जनजागरूकता बाइक रैली गांधी तिराहा थाना हाथरस गेट से प्रारंभ होकर ओवर ब्रिज, मुरसान गेट, सादाबाद गेट चौराहा, रोडवेज बस स्टैन्ड, डी.आर.वी. तिराहा, चामड़ गेट चौराहा, मैडू गेट चौराहा, खातीखाना, सासनी गेट चौराहा, तालाब चौराहा आदि मुख्य-मुख्य चौराहों, तिराहों, बाजारों में होते हुए थाना कोतवाली नगर पर समाप्त हुई।

पुलिस की बाइक रैली (फोटो:सोशल मीडिया)

बाइक रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता से अपील कर आमजन को यातायात सम्बन्धी नियमो के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे जनपदवासी इन बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा अपने एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता से की गई अपील रिकार्डिंग के माध्यम से जारी की गयी, जिसे बाइक रैली के माध्यम जनता तक पहुंचाया गया।

यातायात नियमों के पालन के सम्बंध में बाइक रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील में उनके द्वारा बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय चालक तथा अगली सीट पर बैठने वाला व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य लगायें, बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करें, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलायें, शराब पीकर वाहन कभी न चलायें, जिससे अपने आपको एवं अपनों को सुरक्षित रखें।


Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story