×

UP Election 2022: अमित शाह की अपील- 'करहल में खिला दो कमल, यूपी में साफ हो जाएगी सपा',..'नेताजी' के प्रचार पर भी कसा तंज

बीजेपी नेता अमित शाह बोले, 'हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में में 300 सीटें जीतकर सरकार बनानी है। इसके लिए 300 सीटें जीतनी पड़ेंगी। तो चलिए, मैं आपको एक आइडिया देता हूं,

aman
Written By aman
Published on: 17 Feb 2022 3:56 PM IST (Updated on: 17 Feb 2022 4:18 PM IST)
amit shah latest news
X

amit shah latest news

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के तीसरे चरण और चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी के तहत आज केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर अमित शाह (Amit Shah) आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र में थे। अपने चुनावी संबोधन में उन्होंने सपा और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला।

करहल में गुरुवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'यहां पर कमल खिला दो, पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।' उन्होंने अपना हमलावर रुख जारी रखते हुए आगे कहा, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐसा कहा था, कि 'नामांकन के बाद मैं चुनाव प्रचार करने यहां नहीं आऊंगा। लेकिन, मैं देख रहा हूं, इतनी उम्र होने के बाद भी मुलायम सिंह यादव को उन्होंने चुनाव प्रचार में उतार दिया।'

'मैं आपको एक आइडिया देता हूं'

बीजेपी नेता अमित शाह बोले, 'हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में में 300 सीटें जीतकर सरकार बनानी है। इसके लिए 300 सीटें जीतनी पड़ेंगी। तो चलिए, मैं आपको एक आइडिया देता हूं, 300 सीट जीतने की जरूरत नहीं है। कुल 300 सीट का काम एक ही सीट से हो सकता है। करहल में बस 'कमल' खिला दो। पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।'

शाह ने समझाया 'S' और 'P' का मतलब

अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी बस नाम की ही 'समाजवादी' है। फिर शाह ने सपा के 'S' और 'P' का मतलब अपने शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा, SP के दो ही सूत्र हैं। 'S' मतलब संपत्ति एकत्र करना और 'P' का मतलब परिवार के लोगों को सत्ता देना है। अमित शाह कहते हैं, 'सपा सरकार में अखिलेश के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद दिए गए थे। लेकिन इसी प्रदेश में बीजेपी गरीबों, पिछड़ों और असहाय लोगों के लिए सरकार चलाती है। सपा और बसपा अपनी-अपनी जातियों के लिए ही शासन करती है ,लेकिन हम यानी बीजेपी सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं।'

यूपी में अब बाहुबली नहीं बजरंगबली हैं

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आती थी, तब एक जाति का भला होता था। जब, बसपा आती थी तो दूसरी जाति का भला होता था। लेकिन बीजेपी के आने पर सबका भला हो रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में रैली में आए लोगों से पूछा, 'योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में कोई माफिया-बाहुबली है क्या? नहीं ना। इन सभी को जेल में डालने का काम योगी जी ने किया है। यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है। यूपी में अब बजरंग बली के अलावा कोई नहीं है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story