TRENDING TAGS :
Mathura Crime News: नकली दूध फैक्ट्री का खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार, दिल्ली से फैजाबाद तक थी सप्लाई
थाना बल्देव पुलिस ने कृत्रिम नकली बनावटी सिन्थेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Mathura Crime News: थाना बल्देव पुलिस ने ग्राम जुगसना में कृत्रिम नकली बनावटी सिन्थेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से सिन्थेटिक दूध भरा एक टैंकर सहित करीब 10 हजार लीटर नकली दूध बरामद किया है। इसके अलावा सिन्थेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण व कच्चा माल स्किम्ड मिल्क पाउडर (SMP) एवं रिफाइन्ड आयल भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि हरियाली तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी से पहले जहरीली कृत्रिम दूध बड़ी मात्रा में तैयार किया जाना था और इस नकली सिंथेटिक दूध की दिल्ली, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा सहित कई जगह सप्लाई होनी थी।
इस सम्बंध में एसएसपी गौरब ग्रोबर ने बताया कि थाना प्रभारी बलदेव को मुखबिर से सूचना मिली कि पर ग्राम जुगसना में जहरीला कृत्रिम नकली बनावटी सिन्थेटिक दूध की फैक्ट्री का काम चल रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मौके से सिन्थेटिक दूध भरा एक टैंकर सहित करीब 10 हजार लीटर नकली कृत्रिम सिन्थेटिक जहरीला दूध व सिन्थेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण, कच्चा माल स्किम्ड मिल्क पाउडर (SMP) व रिफाइन्ड आयल बरामद किया। जिस पर खाद्य सुरक्षा औषधीय विभाग की तीन सदस्यीय टीम बुलाई गई जिसके द्वारा सिन्थेटिक दूध आदि की सैम्पलिंग की गई। सिन्थेटिक दूध बनाते समय 7 व्यक्ति मौके से गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से जब अपराध करने का तरीका पूछा गया तो आरोपी मुन्नालाल ने बताया कि प्रेम चन्द्र अग्रवाल मिल्क कलेक्शन सेन्टर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड करा रखी है, जिसकी आड़ में आरोपियों द्वारा मिलावटी कृत्रिम सिथेन्टिक दूध, मक्खन व क्रीम तैयार की जा रही थी। तैयार माल को आस-पास के स्थानीय बाजारों में व इगलाश व सादाबाद की डेरियों में खुद के दूध के टैन्कर द्वारा सप्लाई करते थे। इगलास की डेरी में उक्त दूध से बड़े पैमाने पर पनीर तैयार किया जाता है, जिसे फैजाबाद, दिल्ली, मथुरा आदि जगहों में सप्लाई किया जाता है।
आरोपी स्किम्ड मिल्क पाउडर में पानी मिलाकर मशीनों द्वारा घोल तैयार करते थे, फिर उसमें गर्म करके रिफाइन्ड ऑयल डालते थे, इसके साथ ही रिफाइन्ड आयल की मिक्सिंग के लिए उक्त घोल में डिटर्जेन्ट पाउडर मिलाते थे तथा दूध की आयु बढ़ाने के लिए उसमें कास्टिक सोडा व अन्य केमिकल मिलाये जाते थे। स्किम्ड मिल्क व रिफाइन्ड आयल मिलाकर मशीन से मिक्सिंग कर मक्खन तैयार करते थे। मक्खन को बड़े-बड़े भगोनों में बर्फ में लगाकर ठण्डा किया जाता था फिर उसकी सप्लाई करते थे। मौके से 10 हजार लीटर सिन्थेटिक दूध बरामद हुआ था जिसे उपजिलाधिकारी महोदय महावन की उपस्थित में नष्ट कराया गया।
बरामदगी का विवरण
1- गाडी टैंकर न. UP85, CT1809,
2- 2- स्किमप्ड मिल्क लीलाधर पाउडर की बोरी 50 लगभग 25 कुन्तल
3- 3- 50 रिफाइण्ड आयल के टीन भिन्न भिन्न ब्राण्ड के
4- 17000 रुपये नगद व 6 मोबाइल फोन
5- चार सिलेण्डर LPG
6- एक भट्टी बडी
7- एक फैट मशीन रंग लाल जिससे कृत्रिम वनावटी दूध की मात्रा चैक करते है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
1- मुन्ना लाल उर्फ प्रेम चन्द्र पुत्र रामगोपाल अग्रवाल, निवासी जुगसना, थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 57 वर्ष।
2- अतुल अग्रवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल, निवासी जुससना थाना बल्देव मथुरा, उम्र करीब 30 वर्ष।
3- आकाश अग्रवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल, निवासी जुगसना थाना बल्देव मथुरा, उम्र करीब 27 वर्ष।
4- अजरूद्दीन उर्फ छोटे पुत्र बिजेन्द्र खान, निवासी नगला मोहन थाना बल्देव मथुरा, उम्र करीब 24 वर्ष।
5- अकील खान पुत्र दलशेर खान, निवासी नगला मोहन थाना बल्देव मथुरा, उम्र करीब 20 वर्ष।
6- जगन्नाथ पुत्र गीतम सिह, निवासी खोदूआ थाना बल्देव मथुरा, उम्र करीब 24 वर्ष।
7- सुधीर पुत्र प्रकाश, निवासी ग्राम भरऊ थाना बल्देव मथुरा, उम्र करीब 28 वर्ष।