×

BRD गोरखपुर मामले में सचिव ने पेश की सीलबंद रिपोर्ट, 18 को हाईकोर्ट में सुनवाई 

Rishi
Published on: 12 Sept 2017 4:25 PM IST
BRD गोरखपुर मामले में सचिव ने पेश की सीलबंद रिपोर्ट, 18 को हाईकोर्ट में सुनवाई 
X
HC: BRD अस्पताल में बच्चों की मौत पर सचिव ने पेश की सीलबंद रिपोर्ट

इलाहाबाद : बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में बच्चों की मौत पर सचिव राज्य सेवा विधिक प्राधिकरण पी श्रीदेवी ने सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट की बेंच में प्रस्तुत की। रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण के समय सभी पक्षो के वकील मौजूद रहे। जनहित याचिकाकर्ता लोकेश खुराना एवम अन्य द्वारा दाखिल जनहित याचिका में चीफ़ जस्टिस डी बी भोसले व जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता की खण्ड पीठ के सामने कोर्ट द्वारा नियुक्त राज्य विधिक सेवा अधिकरण की सचिव पी श्रीदेवी ने सील्ड लिफाफे में अपनी जाँच रपट प्रस्तुत किया।

ये भी देखें:पहले मेट्रो अब एक्सप्रेस वे का दोबारा उद्घाटन, योगी महाराज इत्ता ज्ञान देता कौन है

मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर सोमवार को होगी। हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश पर सचिव ने अपनी जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत की। सरकार का पक्ष रख रहे वकील सचिव से जाँच रिपोर्ट मंगाने पर सहमत नही थे। उनका कहना था कि प्रदेश सरकार बच्चो की मौत मामले मे बहुत गंभीर है। वह इस मामले की शीर्ष अधिकारियों से जाँच करा रही है, और जाँच की रिपोर्ट आते ही दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

सरकारी वकील का कहना था कि अलग से सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की जाँच रिपोर्ट मँगाने की आवश्यकता नही है। परंतु कोर्ट ने सरकारी वकील के इस तर्क से असहमत हो सचिव से जाँच रिपोर्ट तलब की थी, जो आज कोर्ट में प्रस्तुत हुई।

इसबीच अस्पताल में 134 बच्चों की मौत और होना बताया गया। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा कि वह फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में 39 बच्चे और सैफई एम्स में 70 बच्चों की मौत हो जाने को भी अगली डेट पर कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे।

याचिकाकर्ता की तरफ से केके राय, वी सी श्रीवास्तव तथा राज्य की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल प्रस्तुत हुए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story