×

रायबरेली: लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल

Shivakant Shukla
Published on: 2 Dec 2018 6:56 PM IST
रायबरेली: लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल
X

रायबरेली: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लाख दावों और कोशिशों के बाद भी जमीनी स्तर पर जिलों के हालत बदलने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश सरकार किसानो की आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधारने के लगातार दावे कर रही है लेकिन राजस्व विभाग सरकार की किरकिरी कराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंं— तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो हैदराबाद छोड़कर भाग जाएंगे ओवैसी: योगी

ताजा मामला रायबरेली जिले के सदर तहसील का है जहाँ के नगर क्षेत्र के मुंशीगंज हलके में तैनात लेखपाल उमेश दीक्षित द्वारा किसान से किसान बही के नाम पर घूस लेने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लेखपाल उमेश दीक्षित किसी किसान की किसान बही का निरिक्षण कर रहा है और फिर उसी किसान से पांच सौ का नोट घूस के रूप में लेते हुए दिख रहा है।

[playlist type="video" ids="293797"]

ये भी पढ़ेंं— योगी के हनुमान जी दलित वाले बयान पर ये क्या कह दिया BSP प्रदेश अध्यक्ष ने

अब देखने वाली बात यह है की रायबरेली राजस्व प्रसाशन लेखपाल पर क्या कार्यवाही करता है जिससे विभाग के साथ साथ लेखपालों की छवि भी बची रहे। वहीं जब इस वीडियो के बारे में सदर एसडीएम शशांक त्रिपाठी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में नहीं है। फिर भी जांच करा के उचित कार्यवाही करेंगे।

ये भी पढ़ेंं— खजांची के जन्मदिन पर पहुंचे अखिलेश, योगी पर जमकर बरसे, कहा-ये कैसे बाबा हैं!



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story