×

VIDEO में देखिए,कैसे जयमाल झूले पर हुआ ब्लास्ट, झुलस गए दूल्हा-दुल्हन

Admin
Published on: 27 April 2016 10:02 AM IST
VIDEO में देखिए,कैसे जयमाल झूले पर हुआ ब्लास्ट, झुलस गए दूल्हा-दुल्हन
X

कानपुर- अपनी शादी को कौन यादगार नहीं बनाना चाहता। मगर कभी-कभी यादगार बनाने के ये तरीके खतरनाक साबित हो सकते हैं। यह खबर उन लोगों के लिए है, जो शादी समारोह में जयमाल के दौरान कोल्ड फायर आतिशबाजी का इस्तेमाल करते हैं। कानपुर के एक गेस्‍ट हाउस में अचानक जयमाल के दौरान जयमाल वाला झूला जलने लगा, जिसमें दूल्‍हा-दुल्‍हन भी कुछ हद तक झुलस गए।

क्‍या है पूरा मामला

-घटना कानपुर की है, जहां नौबस्ता थानाक्षेत्र के हमीरपुर रोड पर स्थित एक गेस्ट हॉउस में शादी समारोह में जयमाल की रस्‍म चल रही थी।

-आजकल जयमाल के लिए प्रयोग किये जाने वाले जयमाल झूले पर दूल्हे और दुल्हन ने एक-दूसरे को जैसे ही वरमाला पहनाई।

-जयमाल झूले में लगी कोल्ड फायर आतिशबाजी को झूले के ऑपरेटर ने इलेक्ट्रिक स्विच के जरिए ऑन कर दिया।

-मगर इस कोल्ड फायर के लिए प्रयोग किया गया एक सॉकेट ब्लास्ट हो गया और झूले में आग लग गई।

dडरकर चीख उठे दूल्‍हा दुल्‍हन

-खुद को आग में घिरा देखकर दूल्हा-दुल्हन चीख उठे और अफरा तफरी मच गई।

-वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह हिम्मत जुटा कर झूले से दूल्हा-दुल्हन को किसी तरह नीचे उतारा।

-उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया।

-राहत की बात यह रही कि दोनों ज्‍यादा जलने से बच गए।

-पर दोनों के कपड़े जल गये और पैर झुलस गए।

पीटा गया झूले का ऑपरेटर

-इस बात से नाराज वहां मौजूद लोगों ने झूले के ऑपेरटर को जमकर पीटा।

-बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

-यह सारी घटना गेस्ट हॉउस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

fsdf



Admin

Admin

Next Story