×

Sant Kabir Nagar News: बैंड-बाजे के साथ भांगड़ा करते राल्स रॉयस से बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची युवती

Sant Kabir Nagar Viral Wedding News: संतकबीर नगर में एक अनोखी शादी देखने को मिली। जहां दुल्हन खुद दूल्हे की तरह बारात लेकर मंडप पहुंची।

Amit Pandey
Published on: 10 Dec 2022 6:16 PM IST
X

Sant Kabir Nagar Viral Wedding (Video: Newstrack)

Sant Kabir Nagar Viral Wedding News: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक अनोखी शादी देखने को मिली। जहां दुल्हन खुद दूल्हे की तरह बारात लेकर मंडप पहुंच रही है। बदलते वक्त के साथ शादियों के तौर-तरीकों भी बदलते नजर आ रहे हैं। बेटी ने अपने माता-पिता के अरमान को पूरा करने के लिए बेटे की तरह अपनी बारात निकाल कर बेटी ने शादी को यादगार बना दिया है। यह मामला खलीलाबाद के बरदहिया बाजार का है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिला मुख्याालय के बगल में स्थित कटबंध गांव के मूल निवासी और बरदहिया मुहल्ले में रहने वाले अखिलेश सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम में सलाहकार हैं। वहीं उनकी पत्नीय सुभद्रा सिंह परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्याापक हैं। उनकी केवल दो पुत्रियां है, बड़ी पूजा सिंह एमबीए करके हैदराबाद में अमेजान कम्प्नी में नार्थ अमेरिका प्रखण्डत का ट्रांसपोर्टेशन का काम देखती है, वहीं छोटी बेटी प्रज्ञा सिंह कम्यू अम टर साइंस से बीटेक कर चुकी हैं। बेटी ने मां-पापा के बारात में नाचने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए बारात निकाली। बेटा नहीं होने की वजह से लड़की ने तय किया कि बारात लेकर शादी के मंडप तक पहुंचेगी। इसमें दूल्हे की जगह दुल्हन बग्गी पर चढ़कर बारात निकाली। वीडियो में फिल्मी गानों पर दुल्हन खूब डांस करती नजर आ रही है।

दुल्हन की मां ने कहा बेटे से कम नही

दुल्हन की मां सुभद्रा बोली कि मेरी बेटी किसी बेटे से कम नहीं है, मुझे बेटा न होने की कमी मेरी बेटी ने कभी नहीं होने दिया। मेरी बेटी ही मेरा बेटा है, इसलिए धूमधाम से बैंड बाजा के साथ अपनी बेटी की बारात निकाली है। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं है। दोनों को समान हक है। बेटियां हर मामले में आगे बढ़ रही हैं।

सासुराल वालों का क्या रिएक्शन

पूजा की शादी गोरखपुर के पादरीबाजार निवासी निजी कम्पजनी में फोरमैन सिंहासन सिंह के नोएडा स्थित निजी कंपनी में अभियन्ताज भानु प्रताप सिंह के साथ तय हुई। पिता अखिलेश ने जब अपने होने वाले समधी और दामाद को अपनी इच्छाि बताई तो वह सहर्ष राजी हो गए। नतीजा यह हुआ कि दुल्हन के पिता ने महिलाओं को समानता के अधिकार का संदेश देते हुए उन्होंने बेटी पूजा की शादी के मौके पर बेटों की तरह उसकी बारात निकाली।

क्या बोली दुल्हन

दुल्हन पूजा ने कहा कि मेरा कोई भाई नहीं है। हम दो बहने हैं। मेरे माता पिता ने हम लोगों के लालन-पालन में कोई कसर नहीं छोड़ी। मम्मी-पापा के अन्दर हमेशा इस बात की टीस रहती थी कि उनका भी कोई बेटा होता तो वह उसकी बारात निकालते।



Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story