×

Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह की पूरी हिस्ट्री, अपराध से लेकर राजनीति तक का पूरा सफर

Brij Bhushan Sharan Singh History: पहलवान रह चुके सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिग्गज पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है। महिला पहलवानों ने उनके विरूद्ध यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 21 Jan 2023 7:10 AM IST (Updated on: 21 Jan 2023 7:10 AM IST)
Brij Bhushan Sharan Singh
X

Brij Bhushan Sharan Singh (Social Media)

Brij Bhushan Sharan Singh History: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते आए हैं। लेकिन इन दिनों वो देश के नामी पहलवानों के आंदोलन को लेकर सुर्खियों में हैं। खुद पहलवान रह चुके सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिग्गज पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है। महिला पहलवानों ने उनके विरूद्ध यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यूपी की राजनीति में बाहुबली नेता की छवि रखने वाले बृजभूषण सिंह का विवादों से पाला पड़ना कोई नई बात नहीं है।

सिंह इससे पहले झारखंड की राजधानी रांची में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन के दौरान मंच पर ही एक खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया था। गर्म मिजाज वाले बीजेपी सांसद के इस बर्ताव की तीखी आलोचना हुई थी। तो आइए आज उनसे जुड़े प्रमुख विवादों को जानते हैं।

बाबरी विध्वंस को लेकर हुए थे गिरफ्तार

छात्रनेता से राजनीति की शुरूआत करने वाले बृजभूषण शरण सिंह 80 के दशक के आखिरी में बीजेपी के संपर्क में आए। ये वही समय था जब देश में राम मंदिर आंदोलन परवान चढ़ रहा था। दो – तीन सालों में ही सिंह ने खूद को बीजेपी में कट्टर रामभक्त के तौर पर स्थापित कर लिया था।


साल 1992 में हुए बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई ने लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी जैसे जिन 40 नेताओं को गिरफ्तार किया था, उसमें बृजभूषण शरण सिंह भी थे। हालांकि, साल 2020 में सीबीआई की विशेष अदालत ने बृजभूषण समेत 40 सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।

जानलेवा हमला करवाने का आरोप

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर सपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप भी लग चुका है। लेकिन पंडित सिंह कभी अदालत में उनके विरूद्ध गवाही देने नहीं पहुंचे, जिसके कारण कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को बरी कर दिया। कैसरगंज सांसद ने इस आरोप को राजनीतिक साजिश करार दिया था।


अयोध्या में दर्ज हुआ था केस

2014 में बृजभूषण शरण सिंह पर अयोध्या के राम जन्मभूमि कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद निचली अदालत ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। लेकिन सिंह ने पुलिस की पूरी कार्रवाई को ही हाईकोर्ट में चुनौती दे डाली। जुलाई 2022 में इस मामले पर सुनवाई करने के बाद उच्च न्यायलय ने सांसद के खिलाफ केस को रद्द कर दिया था।

जब अंडरवर्ल्ड से जुड़ा नाम

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सबसे बड़ा विवाद तब सामने आया जब उनपर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखने के आरोप लगे। पाकिस्तान में छिपकर बैठा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम कासकर की हत्या मुंबई के दूसरे डॉन अरूण गवली के दो शूटरों शैलेश हाल्दनकर और विपिन ने कर दी थी।


दाऊद ने इन दोनों शूटरों को ठिकाने लगाने के लिए डॉन सुभाष ठाकुर और ब्रजेश सिंह को भेजा था। जिसे मुंबई के जेजे हॉस्पिटल शूटऑउट (1992) के नाम से जाना जाता है। बृजभूषण पर दाऊद के इन दो शूटरों को शरण देने का आरोप लगा था। हालांकि, इस संगीन आरोप में बृजभूषण को सीबीआई ने बाद में क्लीन चिट दे दी और साथ ही वे कोर्ट से भी बरी हो गए।

कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में आकर कई दिग्गजों को धूल चटाने वाले बृजभूषण शरण सिंह पर आईपीसी की चार गंभीर और सात कम गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए। हालांकि, सजा किसी भी मामले में नहीं हुई। बृजभूषण 6 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। इनमें पांच बार बीजेपी और एक बार सपा के टिकट पर।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story