TRENDING TAGS :
बृजभूषण सिंह ने लगा दी CO अनुज चौधरी की क्लास, कायदे से सुना दिया
Brijbhushan Sharan Singh News: कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब अनुज चौधरी को नसीहत देते हुये कहा है कि लोकल लेवल पर कभी भी कोई समस्या नहीं होती है ये सब तब होता है जब कुछ बयानवीर विवादित टिप्पणियां कर देते हैं।
Brij Bhushan Singh ( Pic- Social- Media)
Brijbhushan Sharan Singh News: संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज पर दिये गये विवादित बयान पर पूरे देश में हंगामा जारी है। इसी बीच कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब अनुज चौधरी को नसीहत देते हुये कहा है कि लोकल लेवल पर कभी भी कोई समस्या नहीं होती है ये सब तब होता है जब कुछ बयानवीर विवादित टिप्पणियां कर देते हैं।
पूर्व सांसद ने आगे कहा, होली हो या जुमे की नमाज, त्योहार पहले भी साथ ही मनाये जाते रहे हैं और आगे भी मनाते रहे होंगे। कभी भी कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन कुछ बयानवीरों के कारण बवाल हो जाता है। समाज में सौहार्द कायम करना राजनेताओं और प्रशासन दोनों का काम है। लेकिन अगर कोई बयानबाजी करता है तो इससे विवाद बढ़ जाता है।
Next Story