TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ब्रिटानिया बिस्किट के सैंपल जांच में फेल, फ्रूट केक में मिला अंडा

Admin
Published on: 30 April 2016 9:49 PM IST
ब्रिटानिया बिस्किट के सैंपल जांच में फेल, फ्रूट केक में मिला अंडा
X

शाहजहांपुर: मैगी के सैंपल फेल होने के बाद अब यूपी के शाहजहांपुर में ब्रिटानिया कंपनी के ब्रांडेड बिस्किट और केक के सैंपल फेल हुए है। जिला प्रशासन ने निर्माता कंपनी ब्रिटानिया और ठेकेदार सहित वेंडर के खिलाफ 6 लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया है।

पहली ही जांच में फेल हुए सैंपल

-जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले भर में तमाम बड़ी कंपनियों की खाने-पीने की चीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे।

-लैब में हुई जांच में ब्रिटानिया कंपनी का रिच बटर कुकीस बिस्किट और यमी केक के सैंपल पहली बार में ही फेल हो गए।

फलों की जगह अंडे और बटर की जगह सिर्फ फ्लेवर

-रिच बटर कुकीस के बिस्किट में कंपनी ने बटरयुक्त होना दर्शाया था लेकिन बिस्किट में सिर्फ बटर का फ्लेवर ही पाया गया जो सेहत के लिए घातक हो सकता है।

-ब्रिटानिया के यमी केक में फलों से बना होना दर्शाया गया था लेकिन जांच मे सिर्फ अंडा ही पाया गया जो ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी है।

क्या कहना है मुख्य खाद्य अधिकारी का

-मुख्य खाद्य अधिकारी के पी सिंह का कहना है कि सैंपल फेल होने पर जिला प्रशासन ने निर्माता ब्रिटानिया पर 5 लाख, ठेकेदार पर 1 लाख और वेंडर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

-हालाकि सैंपल फेल होने के बाद बड़े पैमाने पर इसकी ब्रिकी रूक गई है।

-वहीं बड़ी और ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य पदार्थो के सैंपल फेल होने पर ग्राहक बेहद नाराज हैं।



\
Admin

Admin

Next Story