TRENDING TAGS :
यूपी: अंग्रेजों के जमाने का था पुल, ढह गया, दो हो गए घायल
पिछले 36 घंटो से शिवालिक पहाड़ियों और क्षेत्रीय मैदानी इलाकों में हो रही तेज मूसलाधार भारी बारिश के चलते घाड़ क्षेत्र की बरसाती नदियां अपने पूरे उफान पर है। वहीं शनिवार की तड़के दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर पुलिया के निकट अंग्रेजी शासनकाल में बना पूजना नदी के पुल को बरसाती पानी के तेज बहाव ने धराशायी कर दिया है।
सहारनपुर : पिछले 36 घंटो से शिवालिक पहाड़ियों और क्षेत्रीय मैदानी इलाकों में हो रही तेज मूसलाधार भारी बारिश के चलते घाड़ क्षेत्र की बरसाती नदियां अपने पूरे उफान पर है।
वहीं शनिवार की तड़के दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर पुलिया के निकट अंग्रेजी शासनकाल में बना पूजना नदी के पुल को बरसाती पानी के तेज बहाव ने धराशायी कर दिया है। इस दौरान मिर्जापुर की ओर से तेज गति से विकासनगर जा रही यात्रियों से भरी एक कार नदी में गिर गई।
ये भी पढ़ें... आफत की बारिश: पीछे छूटीं कई कहानियां, किसी की कार में मौत, तो कोई मैनहोल में गिरा
हादसे की खबर लगते ही डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में गिरी कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और हादसे में घायल हुए दो लोगों को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें... शामली: बारिश के कारण गिरा मकान, ईद की खुशियां बदली मातम में
वहीं पूजना नदी पुल के गिरने से हाइवे पर दोनों ओर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। हाइवे से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है जिससे पुल गिरने से काफी समय तक यातायात प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।