×

एक दिन में सामने आई रेलवे की दो बड़ी लापरवाही, टूटा मिला आगरा का रेलवे ट्रैक

रेलवे में लापरवाही का आलम छाया है। बारबार हादसे होते हैं और उसके बाद लीपा-पोती किए जाने की कोशिश होती है। ऐसा लगता है जैसे रेलकर्मीयों को इसकी

tiwarishalini
Published on: 15 April 2017 7:33 PM IST
एक दिन में सामने आई रेलवे की दो बड़ी लापरवाही, टूटा मिला आगरा का रेलवे ट्रैक
X

आगरा : रेलवे में लापरवाही का आलम छाया है। बारबार हादसे होते हैं और उसके बाद लीपा-पोती किए जाने की कोशिश होती है। ऐसा लगता है जैसे रेलकर्मीयों को इसकी आदत हो गई है। शनिवार (15 अप्रैल )को रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई। एल तरफ जहां रामपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गये वहीँ आगरा के बिल्लोच्पुरा रेलवे ट्रैक की पटरी टूटी हुई मिली।

ये भी पढ़ें ... VIDEO: राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, गंभीर घायलों को 50 हजार का मुआवजा

-बिलौच्पुरा के इसी ट्रैक से आगरा से दिल्ली जाने वाली गतिमान , शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस सहित कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेन हर दिन गुजरती हैं।

-आगरा एक पर्यटन स्थल है जहाँ पर हजारो देशी विदेशी पर्यटकों का प्रतिदिन आना जाना रहता है।

-ऐसे में रेलवे की ये लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।

गौरतलब है पटरियों की कमियों की वजह से हाल में ही कई रेलवे हादसे हुए है . इसके बावजूद स्टेशन पर न तो स्टेशन मास्टर मौजूद था न कोई अन्य अधिकारी।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story