×

Etawah News: जीजा निकला साली के पति का हत्यारा, पत्नी और ससुर के साथ मिलकर की हत्या

Etawah News: इटावा में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा महज कुछ ही घंटो में कर दिया और उसके बाद हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 10 Sept 2023 7:30 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: जिले में पुलिस ने एक युवक की अपहरण के बाद हत्या किए जाने के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कुल मिलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया गया कि मृतक की पत्नी रोशनी के द्वारा सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी कि उसके पति का अपहरण उसके पिता, बहन और जीजा ने कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और मुखबिर की सूचना के आधार पर लखेरे कुआं नहर के पुल के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने मिलकर युवक की हत्या की थी।

पूछताछ में अपराधियों ने हत्या की बताई वजह

सिविल लाइन पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में बताया गया कि प्रमोद राजपूत ने नरोत्तम सिंह की पुत्री से प्रेम विवाह कर लिया था जिससे समाज में हम लोगों की बहुत बेज्जती हुई। इसी बात का बदला लेने के उद्देश्य से हम लोगों द्वारा षडयन्त्र रचकर प्रमोद का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को नगला श्याम सुन्दर के पास छिपा दिया था।

अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा मृतक प्रमोद के शव को बरामद कल लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस हत्या में शामिल किए गए गमछा को भी पुलिस ने बरामद किया है। गमछे की मदद से युवक की गला घोटकर हत्या की गई थी। वहीं इस घटना में प्रयुक्त की गई जायलों कार को भी पुलिस ने बरामद किया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story