×

बड़ा भाई था बाइक देने के खिलाफ, छोटे ने गोली मारकर ली जान

Newstrack
Published on: 28 Jun 2016 9:27 AM IST
बड़ा भाई था बाइक देने के खिलाफ, छोटे ने गोली मारकर ली जान
X

शाहजहांपुरः एक युवक ने सोमवार को अपने बड़े भाई की गोली मारकर जान ले ली। वह लगातार बाइक की मांग कर रहा था, लेकिन संगत खराब होने की वजह से उसका बड़ा भाई बाइक देने के खिलाफ था।

क्या है मामला?

-शाहजहांपुर के बंडा थाना इलाके के जमुनिया खानपुर में हुई वारदात।

-मूलचंद्र नाम के किसान का छोटा बेटा अनिल 10वीं में पढ़ता है।

-उसकी गलत लोगों से दोस्ती है और आए दिन वह मारपीट की घटनाएं करता था।

-अनिल अपने पिता से लगातार बाइक देने की मांग करता रहता था।

-इसका 21 साल का उसका बड़ा भाई दिलीप विरोध करता था।

पहले पिता को पीटा, फिर भाई की हत्या

-सोमवार को अनिल ने अपने पिता से बाइक मांगी।

-उनके इनकार करने पर गाली-गलौच की और फिर पिता को पीटा।

-दिलीप पिता को बचाने आया, तभी अनिल पिता की रिवॉल्वर निकाल लाया और फायर कर दिया।

-दिलीप के सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई।

-अनिल मौके से फरार हो गया और बाद में थाने पहुंचकर सरेंडर किया।



Newstrack

Newstrack

Next Story