TRENDING TAGS :
जमीन के चंद टुकड़े की खातिर भाई पर किया बांके से हमला, मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ और दो भतीजे को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने आरोपी धनीराम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी लोगों की तलाश चल रही है।
बाराबंकी: जमीन के चंद टुकड़े के लिए भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई पर बाके से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला बाराबंकी में बदोसराय थाना क्षेत्र के मरौचा गांव का है।
जहां जमीनी को बेचने को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को समझाने की तो उसने अपने लड़कों के साथ मिलकर भाई पर धारदार हथियार हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए जब छोटा भाई वहां से भागा तो इन लोगों ने उसे दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़े...बाराबंकी : रामनगर थाने में दर्ज हुआ सुब्रतो राय, ओपी श्रीवास्तव, अभिजीत सरकार पर मुकदमा
ये है मामला
दरअसल मृतक की पत्नी के मुताबिक बड़ा भाई रामधन अपने पैतृक गांव की जमीन बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा था। यह बात छोटे भाई तिलक राम को पता चली तब वह अपने बड़े भाई को समझाने के लिए आया। छोटे भाई ने जमीन खुद खरीदने की बात की बड़ा भाई भड़क उठा और बांके से उसपर हमला बोल दिया। जिसमें छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ और दो भतीजे को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने आरोपी धनीराम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी लोगों की तलाश चल रही है।
वहीं रामनगर के सीओ पवन गौतम ने बताया कि बदोसराय थाना क्षेत्र के मरौचा गांव का मामला है। मृतक का नाम तिलकराम है और वह टिकैतनगर गांव का रहने वाले थे। जबकि मृत का भाई रामधन मरौचा में रहता था।
पवन गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि इन दोनों के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें रामधन ने अपने छोटे भाई तिलकराम पर बांके से हमला बोलकर मौत के घाट उतार दिया। सीओ के मुताबिक मामले में आरोपी भाई रामधन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे फरार लोगों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें...बाराबंकी: तीन करोड़ की मॉरफीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार