×

कर्नाटक के स्टेट लेवल प्लेयर के भाई की हुई हत्या, नाले में मिला शव

By
Published on: 8 May 2016 6:49 AM GMT
कर्नाटक के स्टेट लेवल प्लेयर के भाई की हुई हत्या, नाले में मिला शव
X

कानपुर कर्नाटक के स्टेट लेवल प्लेयर मित्रकांत यादव के बड़े भाई की शनिवार रात को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से दूर नाले के पास मिला। मृतक के दोस्त और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने आरोपियो को हिरासत में ले लिया है।

क्या है मामला?

-रोहित का परिवार कानपुर देहात के छतेनी गांव का रहने वाला है।

-परिवार में पिता ब्रजमोहन यादव रोडवेज से रिटायर्ड है।

-मां राजकुमारी सपा से पूर्व जिलाध्यक्ष और इस समय ग्राम प्रधान है।

यह भी पढ़ें...मंहत राजेंद्र स्वरूप की गोली मारकर हत्या, शव 2 दिन बाद जंगल में मिला

-यह चार भाई राजीव यादव, नीरज यादव, मृतक रोहित और सबसे छोटा मित्रकांत हैं।

-मित्रकांत कर्नाटक से स्टेट लेवल के प्लेयर हैं।

-गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित गुजैनी एच ब्लाक में निजी मकान हैं।

-इसमें रोहित रहता था और यहीं से बीटेक करने के बाद एमटेक की तैयारी कर रहा था।

-वहीं पड़ोस में रहने वाले अरविंद सिंह सेंगर के दो बेटे हैं।

-सैंकी सिंह बीटेक का छात्र है और विक्की एमसीए का छात्र है।

-शनिवार की रात सैंकी और रोहित ने शराब पी थी।

-इसी दौरान रोहित और सैंकी में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी।

-मोहल्ले वालों ने बीच बचाव कर दोनों को अपने-अपने घर भेज दिया था।

-देर रात सैंकी अपने भाई विक्की और घर के सदस्यों के साथ आया और रोहित को पीटने लगा।

यह भी पढ़ें...उन्नाव में NRI परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर से मिले शव

क्या कहा भाई राजीव ने?

-रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे रोहित का फोन आया।

-सैंकी और उसका परिवार मुझे मार रहा है मुझे बचा लो, इसके बाद फोन कट गया।

-इधर से फोन मिलाने पर नॉट रिचेबल बताने लगा।

-एक रिश्तेदार राधेश्याम को फोन किया जो रिटायर्ड दरोगा हैं।

-उन्होंने घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था लेकिन रोहित घर पर नहीं था।

-इस सूचना के बाद सभी लोग रात को ही गांव से गुजैनी के लिए निकल पड़े।

-पुलिस को सूचना दी रात में उसे खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला।

-रविवार सुबह उसका शव नाले में मिला।

यह भी पढ़ें...बदमाशों ने की साधु की हत्या, घायल हुई महिला ने खोया दिमागी संतुलन

-पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-वहीं पुलिस ने आरोपी परिवार को अरेस्ट कर लिया है।

क्या कहती है पुलिस?

-गोविंद नगर सीओ विशाल पांडेय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-घटना की जांच की जा रही है।

-परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर ली गई है।

-आरोपी परिवार को अरेस्ट कर पूछताछ जारी है।

Next Story