×

भाई ने बहन की टोपी में लगा दी आग, खेल-खेल में हुआ हादसा

Newstrack
Published on: 22 Jan 2016 5:16 PM IST
भाई ने बहन की टोपी में लगा दी आग, खेल-खेल में हुआ हादसा
X

बहराइच। मनिकापुर गांव में बच्चों का खेल एक 7 माह की बच्ची के लिए भारी पड़ गया। चार साल के कासिम ने अपनी 7 माह की बहन सायरा की टोपी में आग लगा दी जिससे उसका सर बुरी तरह से झुलस गया। सायरा की चीख सुनकर बाहर मौजूद मां दौड़ती हुई अंदर आई। उसने देखा कि बच्ची के सिर पर लगी टोपी जल रही है। आनन-फानन में उसने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बच्ची का सिर बुरी तरह झुलस चुका था। उसे इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल लाया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

* मनिकापुर निवासी मो. हलीम की पत्नी सुबह खाना बना रही थी।

* उसका चार साल का पुत्र कासिम व 7 माह की बेटी सायरा भी पास में खेल रहे थे।

* खाना बनाते समय मां कुछ सामान लाने के लिए घर से बाहर निकली थी।

* कासिम ने चूल्हे में जल रही लकड़ी को खेलने के लिए बाहर निकाला।

* उसने अपनी बहन की टोपी में जलती लकड़ी लगा दी जिससे वह भी जलने लगी।

* बहन को जलता देख भाई पूरी तरह से सहम गया।

* आनन-फानन में परिजनों ने उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

* चिकित्सकों ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

* उसकी हालत अब तक नाजुक बताई जा रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story