TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BSA ने 24 सहायक अध्यापकों को किया बर्खास्त, फर्जी प्रमाणपत्रों पर कर रहे थे नौकरी

By
Published on: 25 Sept 2016 8:56 AM IST
BSA ने 24 सहायक अध्यापकों को किया बर्खास्त, फर्जी प्रमाणपत्रों पर कर रहे थे नौकरी
X

बलरामपुर: शिक्षा विभाग में बीएसए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश भी दिया है। सभी शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे थे। प्रमाणपत्रों के सत्यापन की कार्रवाई के दौरान खुलासा हुआ।

-शिक्षा विभाग में एक बड़ा फर्जीबाड़ा सामने आया है।

-फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे 24 अध्यापकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को इसके आदेश दिए।

-इस बात का खुलासा तब हुआ जब इन शिक्षकों का टीईटी व शैक्षिक प्रमाणपत्र जांच/सत्यापन के दौरान फर्जी पाए गए।

-इस खुलासे के बाद शिक्षा बिभाग में हड़कंप मच गया है।

इन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

सोनी राज्यपाल, अर्चना अग्रहरि, राजेश दूबे, संजू शुक्ला, ब्रम्हानन्द, अर्चना त्रिपाठी, लालबहादुर बर्मा, शिवपूजन, श्वेतांबर त्रिपाठी, रामप्रताप चौधरी, मनोज कुमार, उपेन्द्र कुमार राय, संतोष कुमार मिश्र, विपिन कुमार मिश्र, सत्येन्द्र त्रिपाठी, अजय कुमार पाण्डेय, संदीप कुमार बर्मा, रीतू द्विवेदी, रीता पांडेय, संगीता देवी, रंजना त्रिपाठी, कंचनलता पाण्डेय, श्यामनरायन सिंह व दीनानाथ गुप्ता शामिल हैं।



\

Next Story