×

बीएसए ने राष्ट्रपति पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिक्षक को किया सस्पेंड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर यादव को शनिवार को सस्पेंड कर दिया।

Aditya Mishra
Published on: 24 Feb 2019 2:26 PM IST
बीएसए ने राष्ट्रपति पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिक्षक को किया सस्पेंड
X

मिर्जापुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर यादव को शनिवार को सस्पेंड कर दिया।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रधानाचार्य के निलंबन का आदेश जारी करते हुए बताया कि पहाड़ी ब्लॉक के महुआरी कला विद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर यादव ने अपने ऐंड्रॉयड मोबाइल से 21 फरवरी की शाम 8:41 बजे वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किए गए मैसेज में राष्ट्रपति को काठ का उल्लू बताया था।

जिसके बाद ये लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य को मामले की जांच करने के लिए कहा गया था। जांच में आरोप सही पाए गये।

जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पदीय दायित्व एवं कर्मचारी आचरण नियमावली का स्पष्टतया उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए हलिया ब्लॉक के जोगीवीर प्राथमिक विद्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया।

ये भी पढ़ें...राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- देश के संसाधनों पर सबका बराबर हक,बहुलता सबसे बड़ी ताकत

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story