×

मायावती के पैर छूते हुए फोटो FB पर वायरल, BSP ने काटा टिकट

Newstrack
Published on: 13 Jan 2016 4:33 PM IST
मायावती के पैर छूते हुए फोटो FB पर वायरल, BSP ने काटा टिकट
X

लखनऊ. बीएसपी की एक महिला नेता संगीता चौधरी ने पार्टी सुप्रीमो मायावती के पैर छूते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। किरकिरी होते देख बीएसपी ने अतरौली विधानसभा सीट से संगीता का टिकट काट दिया है।

संगीता की सफाई

-संगीता ने कहा-किसी ने राजनीतिक साजिश के तहत इस फोटो का इस्तेमाल किया है।

-यह फोटो मैंने तब फेसबुक पर डाली थी, जब मुझे टिकट मिला था।

-टिकट कटने का पता मुझे मीडिया से चला है। मुझे सफाई देने का मौका नहीं मिला है।

- अब मैं बहनजी से मिलकर अपनी बात कहूंगी।

पति की हत्या के बाद मिला था टिकट

- संगीता अलीगढ़ में अतरौली से बीएसपी की प्रत्याशी थीं। पहले उनके पति धर्मेंद्र चौधरी को कैंडिडेट बनाया गया था। धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-इसके बाद पार्टी ने पिछले साल जुलाई में संगीता को टिकट दिया था।



Newstrack

Newstrack

Next Story