TRENDING TAGS :
Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर BJP पर मायावती भड़कीं, बोलीं- सभी धर्मों के लोग सतर्क रहें
मायावती ने कहा, 'विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी एक-एक कर बदले जा रहे हैं, इससे हमारे देश में शांति, सद्भाव और भाईचारा नहीं बल्कि आपसी नफरत की भावना ही पैदा होगी।'
Mayawati Says on Gyanvapi Mosque : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की सुप्रीमो मायावती (Bsp Supremo Mayawati) ने पहली बार ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। इस पूरे विवाद को बसपा प्रमुख मायावती ने साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि, ये देश के लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की सोची-समझी साजिश है। मायावती ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
देश में इस वक्त ज्ञानवापी मस्जिद पर बवाल मचा है। इस मुद्दे पर मायावती बोलीं, 'षड़यंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इससे हमारा देश मजबूत नहीं, कमजोर होगा। उन्होंने कहा, इस समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि किस चीज से हमारा देश मजबूत रहेगा।'
एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम...
मायावती ने आगे कहा, 'विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी जो एक-एक कर बदले जा रहे हैं, इससे हमारे देश में शांति, सद्भाव और भाईचारा नहीं बल्कि आपसी नफरत की भावना ही पैदा होगी। ये सब बेहद चिंतनीय है।'
सभी धर्मों के लोग सतर्क रहें
बसपा प्रमुख ने लोगों से अपील की और कहा कि, 'देश की आम जनता और सभी धर्मों के लोग जरूर सतर्क रहें। इससे न तो देश का भला होगा और ना ही आम जनता का इससे भला होगा। उन्होंने आगे कहा कि, बसपा की लोगों से इस मामले में यही अपील है कि वो आपसी भाईचारा कायम रखें।'
धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी और इनके सहयोगी संगठनों द्वारा धार्मिक स्थलों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। ये किसी से छुपा नहीं है। इससे हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं।