TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mayawati: मायावती की मांग तत्काल लागू हो महिला आरक्षण बिल, बोलीं- ओबीसी, SC/ST महिलाओं को मिले रिजर्वेशन

Mayawati: मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो जाने का स्वागत, किन्तु देश इसका भरपूर व जोरदार स्वागत करता अगर उनकी अपेक्षाओं के मुताबिक यह अविलम्ब लागू हो जाता।

Jugul Kishor
Published on: 22 Sept 2023 2:21 PM IST
Mayawati
X

मायावती (सोशल मीडिया)

Mayawati: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने का स्वागत किया है। लेकिन उन्होने बिल में ओबीसी और एससी समाज को आरक्षण न मिलने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं की अपेक्षा अनुचित है। देश में अगर महिलाओं का आरक्षण देना है तो विधेयक को तत्काल प्रभाव से लागू करने की जरुरत है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज शुक्रवार (22 सितंबर) को एक के एक करके लगातार तीन ट्वीट किए। उन्होने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो जाने का स्वागत, किन्तु देश इसका भरपूर व जोरदार स्वागत करता अगर उनकी अपेक्षाओं के मुताबिक यह अविलम्ब लागू हो जाता। अब तक लगभग 27 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अनिश्चितता का अब आगे और लम्बा इंतजार करना कितना न्यायसंगत?

दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा वैसे देश की आबादी के बहुसंख्यक ओबीसी समाज की महिलाओं को आरक्षण में शामिल नहीं करना बहुजन समाज के उस बड़े वर्ग को न्याय से वंचित रखना है। इसी प्रकार एससी व एसटी समाज की महिलाओं को अलग से आरक्षण नहीं देना भी उतना ही अनुचित व सामाजिक न्याय की मान्यता को नकारना है।

वहीं अंतिम और तीसरे ट्वीट में मायावती ने कहा किन्तु जहाँ चाह है वहाँ राह है और इसीलिए सरकार ओबीसी समाज को इस महिला आरक्षण बिल में शामिल करे, एससी व एसटी वर्ग की महिलाओं को अलग से आरक्षण दे तथा इस विधेयक को तत्काल प्रभाव से लागू करने के सभी जरूरी उपाय करे। धार्मिक अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं की भी उपेक्षा अनुचित।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story