TRENDING TAGS :
मिशन 2017: अपने मौजूदा विधायकों को फिर मैदान में उतारेगी बीएसपी
लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा अपने मौजूदा विधायकों को ही फिर मैदान में उतारेगी। पार्टी मुखिया मायावती ने दिल्ली में अपने विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है। मायावती ने उन्हें चुनाव तैयारियों में जुटने के साथ ही सतर्क किया है कि सपा सरकार चुनाव में उनके खिलाफ राजनीतिक हथकण्डे इस्तेमाल कर सकती है।
कानून व्यवस्था पर सवाल
-बीएसपी मुखिया मायावती ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
-क़ानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक माहौल अफसरों के थोक तबादलों से नहीं सुधरने वाला।
-सरकार की नीयत और नीति दोनों ठीक नहीं है।
एसपी-बीजेपी की मिलीभगत
-बीएसपी मुखिया ने कहा कि सपा, भाजपा और कांग्रेस आपस में 'ए, बी, सी' टीम की तरह ही काम करती हैं।
-इनके विकास की बातें ज़्यादातर काग़ज़ी होती हैं।
-एसपी और बीजेपी की मिलीभगत से ही प्रदेश में स्थिति लगातार बिगड़ रही है।
-पीड़ित और शोषित जनता चुनाव में इन दोनों का बुरा हाल करने वाली है।
अगले महीने समीक्षा
-बीएसपी अगले महीने से प्रदेश के कुछ मण्डलों ख़ासकर अवध और मध्य यूपी में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी।
-समीक्षा के दौरान पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के कामकाज का आकलन होगा।
-पार्टी सुप्रीमो ने मार्च-अप्रैल में ईस्ट यूपी और बुंदेलखंड की मंडल और जिलावार समीक्षा की थी।