×

8 साल बाद सड़क पर उतरी बसपा, कहा नहीं होगा बाबा साहब के सम्मान से समझौता

पिछले दिनों संसद मेंगृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब पर विवादित बयान दिया गया था जिसको लेकर विपक्ष में खासी नाराजगी देखी गई। वहीं अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बसपा ने भी गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर दी है।

Abhinendra Srivastava
Published on: 24 Dec 2024 4:06 PM IST (Updated on: 24 Dec 2024 4:06 PM IST)
BSP Protest
X

BSP Protest ( Photo: Newstrack)

पिछले दिनों संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर विवादित बयान दिया गया था जिसको लेकर विपक्ष में खासी नाराजगी देखी गई। वहीं अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बसपा ने भी गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर दी है। बसपा कार्यकताओं का कहना है कि बाबा साहेब हमारे भगवान हैं। बसपा के पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बसपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बसपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में भी जमकर प्रदर्शन किया। लखनऊ में बसपा कार्यकर्ता बाबा साहब पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर आक्रोश में है। इसके विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हजरतगंज चौराहे स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समीप जमकर नारेबाजी किया।

8 साल बाद जागी बसपा

पिछले 8 सालों में मायावती के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की तरफ उनके रुख को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने सत्ताधारी दल के प्रति हमेशा ही नाप तोलकर बयान दिया है। एक तरफ जहां सारा विपक्ष एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों के खिलाफ मैदान में उतर चुकी है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने विपक्ष से किनारा बनाए रखा। 8 साल बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आ रहे हैं। उनके अंदर आक्रोश है उनका कहना है की डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे भगवान हैं उनके सम्मान के साथ समझौता हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए।

इसके पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि 24 दिसंबर को पूरे देश में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अमित शाह से माफी की मांग की जाएगी। करीब 8 साल पहले जुलाई 2016 में बसपा कार्यकर्ता पूरे देश में सड़कों पर उतर गए थे। क्योंकि उस वक्त मौजूदा परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा प्रमुख मायावती को लेकर विवादित बयान दिया गया था। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या मायावती ने बहुत देर कर दी?



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story