×

माया बोलीं- दयाशंकर के परिवार को हो गलती का एहसास, इसलिए यह जरूरी था

Newstrack
Published on: 22 July 2016 12:42 PM IST
माया बोलीं- दयाशंकर के परिवार को हो गलती का एहसास, इसलिए यह जरूरी था
X

लखनऊ: बीएसपी की रैली के दौरान दयाशंकर के परिवार पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को मीडिया के सामने आईं। मायावती ने कहा कि मेरी पार्टी के कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि दयाशंकर के परिवार को सबक सिखाने के लिए ऐसा करना जरूरी था। जिससे उनके परिवार को भी दयाशंकर की गलती का अहसास हो सके।

मायावती ने क्‍या कहा

-मायावती ने कहा है कि हमारे प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र टिप्‍पणी की है ऐसा मेरे लोगों ने बताया, मीडिया में भी ऐसी खबर चल रहा है।

-मायावती ने कहा कि दयाशंकर की पत्‍नी को तब विरोध करना चाहिए था जब उनके पति ने विवादित बयान दिया था।

-उनकी पत्‍नी और बेटी को दयाशंकर के बयान की निंदा करनी चाहिए थी।

-मायावती ने कहा कि मेरी पार्टी के कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि दयाशंकर के परिवार को सबक सिखाने के लिए ऐसा करना जरूरी था।

-जिससे उनके परिवार को भी दयाशंकर की गलती का अहसास हो सके।



Newstrack

Newstrack

Next Story