×

बसपा नेता नसीमुददीन सिद्द्की ने PM और अखिलेश पर साधा निशाना, कहा-मोदी रोने वाले प्रधानमंत्री है

priyankajoshi
Published on: 29 Jan 2017 7:27 PM IST
बसपा नेता नसीमुददीन सिद्द्की ने PM और अखिलेश पर साधा निशाना, कहा-मोदी रोने वाले प्रधानमंत्री है
X

बिजनौर : यूपी में चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे है, वैसे-वैसे नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए है। इसी कड़ी में बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुददीन सिद्द्की ने रविवार को जिले में तीन सभाएं की। सिद्द्की नहटौर विधानसभा में पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री (सीएम) नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री (सीएम) अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

मोदी को जमकर कोसा

-सिद्द्की ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी रोने वाले प्रधानमंत्री है। अब तक 7 बार रो चुके है।

-उन्होंने कहा कि देश जब गुस्से में होता है, तब प्रधानमंत्री रो देते है।

-अमित शाह पर बोला हमला कहा,'तीन तलाक हमारा मामला है हम निबटा लेंगे आप कौन होते है हमारे मामले दखल देने वाले।'

-यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है सिद्द्की यही नहीं रुके और उन्होंने मोदी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने आर्थिक इमरजेंसी लगा दी है।

अखिलेश पर साधा निशाना

-वही नसीमुददीन सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जमीनों पर कब्जा करना ही सपा का काम है।

-उन्होंने कहा कि सपा का नारा 'खाली प्लाट हमारा है।'

-सिद्दकी का कहना है कि पांच साल में यूपी के सीएम ने कुछ नहीं किया। अखिलेश के दामन पर हजारों दाग लगे है।

-वही बसपा और कांग्रेस में गठबंधन की बात चल रही है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस वो है जो हम तो डूबेंगे लेकिन आपको भी ले डूबेंगे। जिसको डूबना हो वो उनके साथ जाए।

-उधर राहुल गांधी की ओर से मायावती की विचारधारा देश हित में बताने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'क्या साजिश यह कौन जाने।'



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story