TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BSP प्रत्याशी की पत्नी-बेटे ने शिवपाल पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Newstrack
Published on: 30 Jun 2016 4:48 PM IST
BSP प्रत्याशी की पत्नी-बेटे ने शिवपाल पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
X

चंदौली: सैयदराजा बिधानसभा से बीएसपी के उमीदवार विनीत सिंह द्वारा इंटर काॅॅलेज के मैदान में रोजा इफ्तार का आयोजन द्वारा किया गया। इसके बाद विनीत सिंह के पुत्र ने सपा सरकार और शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि एमएलसी चुनाव में सपा के मंत्री शिवपाल यादव ने फोन कर मेरे पापा से कहा था कि मिर्ज़ापुर से एमएलसी का चुनाव मत लड़िए, लेकिन पापा ने बड़े पिताजी को चुनाव लड़ाया। उसी का नतीजा है कि उनको झूठे केस में फसाकर सपा सरकार और मंत्री द्वारा परेशान किया जा रहा है।

roja

विवादित पोस्टर को लेकर पहले भी हाईलाइट हो चुके हैं विनीत सिंह

-चंदौली के सैयदराजा बिधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार विनीत सिंह नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उस पर एक फ़ोटो लगाया गया था ।

-जिसमे मुख्यमंत्री अखिलेश आगे भाग रहे है और हांथी उनके पीछे दौड़ रहा है ।

-फ़ोटो में आपत्तिजनक टिप्पणी भी था जो विनीत सिंह के जी का जजाल बन गया ।

-मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा था सो हाइलाइट होने के बाद जिले की पुलिस भी सक्रिय हो गयी ।

-पुलिस विनीत सिंह की तलाश में उनके ठिकानो पर छापा मारने लगी और विनीत सिंह के ईंट के भट्ठे को भी बन्द भी करा दिया ।

-विनीत के जिले से गायब होने के बाद उनके बिधानसभा में उनकी पत्नी और पुत्र ने प्रचार की कमान सभाल लिया।

प्रत्याशी विनीत सिंह की पत्नी ने क्या कहा ?

-सैयदराजा बिधान सभा के इंटर कालेज के मैदान में रोजा इफ्तार का आयोजन हुवा।

-इस दौरान प्रेस वार्ता में विनीत सिंह की पत्नी प्रमिला सिंह जो मिर्जापुर से जिला पचायत अध्यक्ष हैं ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सपा सरकार और पुलिस हमारे पति को परेसान कर रही है ।

- जब भी चुनाव आता है पुलिस ऐसे ही झूठा मुकदमा लगाकर परेसान करती है।

विनीत सिंह के पुत्र ने कहा कि

- एल सी चुनाव में सपा के मंत्री शिवपाल यादव का फोन मेरे पापा के पास आया था की आप मिर्ज़ापुर से एमएलसी का चुनाव मत लड़िये लेकिन पापा ने बड़े पिताजी को चुनाव लड़ाया ।

-उसी का नतीजा है की उनको झूठे मुकदमे में फसाकर सपा सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा परेसान किया जा रहा है ।

- जबकि पिताजी की अनुपस्थिति में मैं सैयदराजा विधान सभा में प्रचार कर रहा हूँ तो पुलिस द्वारा मुझे भी परेशान किया जा रहा है ।

-जगह जगह मेरी गाडी की चेकिंग की जा रही और पुलिस कह रही है की तुम यहा प्रचार मत करो । -हमको भी गाड़ी चेकिंग और अन्य कारणों से परेसान किया जा रहा है ।

-हम कोई माफिया या गुण्डा नही हैं।

-सरकार चाहे जितना जुलुम कर ले हम डरेंगे नहीं ।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story