×

मायावती बोलीं- तानाशाही रवैया छोड़कर PM मोदी को सदन में जवाब देना चाहिए

By
Published on: 18 Nov 2016 12:01 PM IST
मायावती बोलीं- तानाशाही रवैया छोड़कर PM मोदी को सदन में जवाब देना चाहिए
X

नई दिल्ली: नोटबंदी मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी तानाशाही रवैया छोड़कर सदन में विपक्ष के सवालों के जवाब दें। मायावती ने कहा कि इतने बड़े फैसले से पहले सरकार की कोई तैयारी नहीं थी। पीएम मोदी को इस मामले में तानाशाही वाले रवैये को त्यागकर जनहित के बारे में सोचना चाहिए।

बेहतर यही होगा कि वो डिवेट में आएंं और सबकी बात सुनेंं। जो उनकी कमियां हैं उसे दूर करें। वहीं गुरुवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी की सदन में बातचीत के लिए हो रही मांग पर कहा था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है।

और क्‍या बोलीं मायावती

-बुलंदशहर मामले में आजम खान पर सवाल पूछने पर मायावती ने कहा कि अगर वो सोचकर बोलते तो उन्हें माफी नहीं मांगनी पड़ती।

-नोटबंदी में हर स्टेट में रोज किसी न किसी की मौत हो रही है।

-महिलाएं बहुत दुखी हैं जो सुबह उठकर बच्चों के लिए खाना बनाती थीं।

-आज वो एटीएम के बाहर लाइन में लगी हैं।

-बैंक कर्मचारियों से डबल ड्यूटी ली जा रही है।



Next Story