TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BSP के पूर्व MP बब्बन राजभर पार्टी से निष्काषित, अनुशासनहीनता का आरोप

Admin
Published on: 7 April 2016 4:44 PM IST
BSP के पूर्व MP बब्बन राजभर पार्टी से निष्काषित, अनुशासनहीनता का आरोप
X

बलिया: बीएसपी आलाकमान ने पूर्व एमपी बब्बन राजभर को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पार्टी के कोऑर्डिनेटर मदन राम ने बताया कि अनुशासनहीनता के आरोप में राजभर पर यह कार्रवाई की गई है।

राजभर ने कहा- मैंने अनुशासन नहीं तोड़ा

-पूर्व एमपी बब्बन राजभर ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई पर आश्चर्य व्यक्त किया है।

-उन्होंने कहा की मैंने किसी भी प्रकार से दल का अनुशासन नही तोडा है।

-राजभरों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर उन्होने राजभर संगठन की तरफ से 17 अप्रैल को बलिया जिले के हल्दीरामपुर में बड़ी रैली आयोजित की थी।

-उन्होने मांग पूरा न होने पर वोट के बहिष्कार की घोषणा की थी।

-उन्होने कहा कि उनपर यह कार्रवाई शायद इसी को लेकर की गई है।

-राजभर का कहना है कि उन्हें पार्टी की तरफ से कोई पत्र प्राप्त नही हुआ है।

-लेकिन निष्काषित होने के बाद वह पूरे मनोयोग से राजभर संगठन की लड़ाई लड़ेंगे।

कौन है बब्बन राजभर ?

-बब्बन राजभर सलेमपुर से बीएसपी के पूर्व एम पी हैं।

-बसपा से लोकसभा का उम्मीदवार न बनाये जाने के बाद वह कांग्रेस में चले गए थे।

-राजभर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए थे।

-कुछ महीने पहले वह बीएसपी में फिर से शामिल किये गए थे।

-बीएसपी ने राजभर को कई मण्डल का कोऑर्डिनेटर बनाया था।



\
Admin

Admin

Next Story