जयपुर: बसपा ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की, ये हैं उम्मीदवारों के नाम

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की पांच और सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की नई सूची में उसने बीकानेर से भैराराम मेघवाल, चुरू से हरि सिंह चाहर, सीकर से सीतादेवी, जयपुर ग्रामीण से विरेंद्र सिंह विधूड़़ी और करौली धौलपुर से रामकुमार बैरवा को टिकट दी है।

Aditya Mishra
Published on: 12 April 2019 7:43 AM GMT
जयपुर: बसपा ने पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की, ये हैं उम्मीदवारों के नाम
X
योगी के दलितों के साथ खाने पर बिलबिलाईं मायावती, कहा- राजनीतिक नाटकबाजी

जयपुर: बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की पांच और सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की नई सूची में उसने बीकानेर से भैराराम मेघवाल, चुरू से हरि सिंह चाहर, सीकर से सीतादेवी, जयपुर ग्रामीण से विरेंद्र सिंह विधूड़़ी और करौली धौलपुर से रामकुमार बैरवा को टिकट दी है।

इससे पहले दो सूची में पार्टी राज्य के लिए क्रमश: पांच और छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सीट से बसपा प्रत्याशी और बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी का पर्चा खारिज हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं और खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है।

भाषा

ये भी पढ़ें...बसपा ने अपने छ: लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट किया जारी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story