×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पार्टी से निष्कासन! मायावती ने की बड़ी कार्रवाई, इनको दिखाया बाहर का रास्ता

SK Gautam
Published on: 10 Nov 2019 8:33 PM IST
पार्टी से निष्कासन! मायावती ने की बड़ी कार्रवाई, इनको दिखाया बाहर का रास्ता
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने तीन पूर्व विधायकों, एक मंत्री तथा तथा तीन पूर्व जिलाध्यक्षों समेत सात लोगों को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

ये भी देखें : करतारपुर में खतरा! आतंकी कर सकते हैं हमले के लिए धार्मिक स्थल का इस्तेमाल

ये लोग हुए पार्टी से बाहर...

बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी की आगरा इकाई ने पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, पूर्व विधायक स्वदेश सिंह तथा तीन पूर्व जिलाध्यक्षों भारतेंदु अरुण, मलखान सिंह व्यास और विक्रम सिंह को पार्टी अनुशासनहीनता ओर पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

ये भी देखें : हुई ताबड़तोड़ गिरफ्तारी: फैसले के बाद माहौल खराब करने की कोशिश

पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे

इस संबंध में पार्टी के आगरा जिलाध्यक्ष की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन सभी निष्कासित किए गये पार्टी नेताओं द्वारा पार्टी में अनुशासनहीनता करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विभिन्न सूत्रों से छानबीन व जांच करायी गयी और जांच सही साबित होने पर इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी गयी लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है, जिसके कारण इनको बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story