×

UP: मायावती ने कहा-BJP की बस की बात नहीं कानून-व्यवस्था को संभालना

बहुजन समाजवादी पार्टी ( बसपा) सुप्रिमो मायावती ने यूपी के सहारनपुर जिले में जातीय दंगों की घटना पर चिंता जताई। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि सांप्रदायिक घटनाओं के बाद अब जातीय संघर्ष से यूपी दहलने लगा है। सांप्रदायिक घटनाओं के बाद जातीय संघर्ष की वारदात से यह साबित हेता है कि कानून व्यवस्था संभालना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बस की बात नहीं है।

priyankajoshi
Published on: 6 May 2017 6:56 PM IST
UP: मायावती ने कहा-BJP की बस की बात नहीं कानून-व्यवस्था को संभालना
X
योगी के दलितों के साथ खाने पर बिलबिलाईं मायावती, कहा- राजनीतिक नाटकबाजी

लखनऊ : बहुजन समाजवादी पार्टी ( बसपा) सुप्रिमो मायावती ने यूपी के सहारनपुर जिले में जातीय दंगों की घटना पर चिंता जताई। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि सांप्रदायिक घटनाओं के बाद अब जातीय संघर्ष से यूपी दहलने लगा है। सांप्रदायिक घटनाओं के बाद जातीय संघर्ष की वारदात से यह साबित होता है कि कानून व्यवस्था संभालना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बस की बात नहीं है।

क्या कहा मायावती ने?

मायावती ने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस निकालना और उस दौरान मनमानी कर हिंसक माहौल बनाना एक फैशन सा हो गया है। बीजेपी सरकार इसे रोकने में असफल साबित हो रही है। भगवा तुष्टीकरण के कारण कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करना, हत्या और हिंसा करना सामान्य बात होती जा रही है। इस कारण यूपी में आतंक का एक नया खराब माहौल पैदा होता जा रहा है।

कानून-व्यवस्था को बनाना होगा बेहतर

उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद मंत्री नई-नई बातें और घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सरकार असामाजिक और आपराधिक तत्वों के सामने बौनी साबित हो रही है। बिना अनुमति के नई परम्परा की शुरुआत करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी को अब अपनी कथनी और करनी में अंतर समाप्त कर शुरुआत करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी को अब अपनी कथनी और करनी में फर्क खत्म कर कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा। वरना लोगों का विश्वास सरकारी समाधान पर से उठता चला जाएगा, जो कतई सही नहीं होगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story