×

गन्ना भुगतान को लेकर विधानसभा में हंगामा, बसपा ने किया वॉक आउट

Admin
Published on: 24 Feb 2016 4:56 PM IST
गन्ना भुगतान को लेकर विधानसभा में हंगामा, बसपा ने किया वॉक आउट
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा में बुधवार को किसानों के गन्ना बकाए के भुगतान को लेकर जमकर हंगामा हुआ और बसपा ने सरकार के जवाब से असंतोष जताते हुए सदन से वॉक आउट किया। बीजेपी के सतीश राणा के प्रश्नकाल में हुए सवाल पर राज्य मंत्री राम करन आर्य ने कहा कि वित्तीय साल 2014—15 के गन्ना बकाए का मात्र तीन प्रतिशत ही बचा है, जबकि 2015—16 का लगभग 64 प्रतिशत भुगतान हो चुका है।

बसपा सदस्यों का कहना था कि पिछले वित्तीय साल का ही 70 करोड़ रुपया बाकी है ।सरकार पर आरोप लगा कि किसानों के बकाए पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि चीनी मिल मालिकों को सहूलियत दी जा रही है ।सरकार के जवाब से असंतुष्ट बसपा के सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए।

इस बीच आरएलडी के सदस्य सदन के बीच में आ गए और नारेबाजी करने लगे ।विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद ने आरएलडी सदस्यों को अपनी सीट पर जाने का कहा ।बीजेपी के सतीश राणा का कहना था कि यदि मिल मालिक भुूगतान नहीं कर रहे तो सरकार अपनी ओर से किसानों का बकाया भुगतान करे ।रामकरन आर्य ने कहा कि चीनी मिल मालिकों पर प्रेशर बनाया जा रहा है ।सरकार अपनी ओर से कोई भुगतान नहीं करेगी।



Admin

Admin

Next Story