TRENDING TAGS :
बसपाइयों ने फूंका निष्कासित नसीमुद्दीन का पुतला, क्लिपिंग्स को बताया फर्जी
पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन को लेकर पार्टी में अब आक्रोश उबल रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नसीमुद्दीन मुर्दाबाद व मायावती जिंदाबाद के नारों के बीच नसीमुद्दीन पर अपना गुस्सा उतारा।
मेरठ: कभी मेरठ पहुंचने पर जो बीएसपी कार्यकर्ता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को फूल मालाओं से लादने के लिए बेकरार रहते थे, शनिवार को उन्हीं नेताओं ने नसीमुद्दीन का पुतला फूंका। बीएसपी कार्यकर्ताओं ने बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन और उनके पुत्र के विरोध में नारेबाजी भी की।
पुतला फूंका
पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन को लेकर पार्टी में अब आक्रोश उबल रहा है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नसीमुद्दीन मुर्दाबाद व मायावती जिंदाबाद के नारों के बीच नसीमुद्दीन का पुतला फूंक कर अपना गुस्सा उतारा।
इतना ही नहीं, बीएसपी कार्यकर्ताओं ने नसीमुद्दीन के पुतले पर लाठी डंडे भी बरसाए।
कार्यकर्ताओं के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने नसीमुद्दीन पर अवैध वसूली के आरोप लगाए थे।
बता दें, कि हाल में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन और उनके पुत्र को गलत वसूली के आरोप में पार्टी से निकाल दिया है।
कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि नसीमुद्दीन ने जो क्लिपिंग्स जारी की हैं, वे फर्जी हैं और साजिश के तहत वायरल की जा रही हैं।