×

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग फैकल्टी के बीटेक और एमसीए कोर्स को एआईसीटीई से मिली मान्यता, आधुनिक तकनीकी पाठ्यक्रमों का मिलेगा लाभ

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी और तकनीकी संकाय को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अब विश्वविद्यालय के बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता मिल गई है।

Virat Sharma
Published on: 28 March 2025 8:49 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी और तकनीकी संकाय को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अब विश्वविद्यालय के बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता मिल गई है। इसके तहत बीटेक के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले संकाय के अंतर्गत संचालित बीसीए पाठ्यक्रम को पिछले वर्ष ही एआईसीटीई की मान्यता प्राप्त हो चुकी थी। अब, अभियांत्रिकी संकाय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को एआईसीटीई अनुमोदन मिल चुका है, जिससे विश्वविद्यालय की तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और मान्यता में एक नया मुकाम जुड़ गया है।

विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को मिला नया आयाम: वीसी

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने संकाय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई की मान्यता विश्वविद्यालय की तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक है। यह न केवल विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगी, बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए नए अवसरों के द्वार भी खोलेगी। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। जिससे प्लेसमेंट की संभावनाओं में वृद्धि होगी। वहीं शिक्षकों को भी एआईसीटीई द्वारा संचालित आधुनिक तकनीकी पाठ्यक्रमों का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपनी शिक्षण और शोध में और प्रगति कर सकेंगे।

डीन प्रो. एके सिंह ने की सराहना

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई की मान्यता से पाठ्यक्रमों को इंडस्ट्री और शोध संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुसार ढालने का अवसर मिलेगा। जिससे विद्यार्थियों की कौशल क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार होगा। यह मान्यता विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी और छात्रों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करेगी।

एआईसीटीई अप्रूवल कमेटी की कुलपति से मुलाकात

वहीं शुक्रवार को अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के डीन प्रो. एके सिंह और एआईसीटीई अप्रूवल कमेटी ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से मुलाकात की और उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story