×

Judge Jyotsna Rai: महिला जज ने मौत से पहले इन लोगों से की थी बात.., कॉल डिटेल्स से खुलासा

Judge Jyotsna Rai: पुलिस मोबाइल के वाट्सएप कॉल और चैट को भी निकलवा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि शायद इससे कुछ साक्ष्य मिल जाए।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 Feb 2024 12:29 PM IST
judge jyotsna rai
X

जज ज्योत्सना राय सुसाइड केस में नया मोड़ (सोशल मीडिया) 

Badaun News: सिविल जज (जूनियर डिवीजन) ज्योत्सना राय के सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने महिला जज के मोबाइल के नंबरों को खंगालना शुरू कर दिया है। हैरत वाली बात यह है कि महिला जज की मौत से पहले जिन लोगों से बात हुई। वह कोई और नहीं उनके परिजन और नजदीकी मित्र निकले। मोबाइल के कॉल डिटेल से पुलिस को कुछ खास सबूत नहीं मिले। हालांकि पुलिस अभी भी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस मोबाइल के वाट्सएप कॉल और चैट को भी निकलवा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि शायद इससे कुछ साक्ष्य मिल जाए। अगर पुलिस को इसमें भी कोई साक्ष्य नहीं मिलता है तो मुकदमा सुसाइड में तरमीम कर दिया जाएगा। सिविल जज ज्योत्सना राय की मौत के बाद उनके पिता अशोक राय ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ था यह खुलासा

महिला जज ज्योत्सना राय के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग की पुष्टि हुई थी। इसके बाद भी पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए ज्योत्सना राय के मोबाइल कॉल डिटेल्स निकलवाई। क्योंकि ज्योत्सना राय के पड़ोसियों ने कहा था कि मौत से पूर्व महिला जज की देर रात तक किसी से बात हो रही है। इस दौरान उनकी आवाज से यह लग रहा था कि वह काफी गुस्से में थीं। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस हत्या के एंगल पर छानबीन कर रही है। अगर कोई ठोस सबूत मिल जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। अन्यथा मुकदमे को सुसाइड में तरमीम कर दिया जाएगा।

सरकारी आवास में मिला था महिजा जज का शव

बदायूं में शनिवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) ज्योत्सना राय (29) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था। कर्मचारी जब उनके आवास पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने आवास पर पहुंचकर दरवाजा तोड़वाया। जहां कमरे में महिला जज का शव फंदे से लटकता मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। हालांकि परिजनों को ज्योत्सना राय के आत्महत्या करने की बात समझ में नहीं आयी और उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने की एफआईआर दर्ज करायी थी। ज्योत्सना पूर्व में अयोध्या जिले में थीं, वर्तमान में वह बदायूं में तैनात थी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story